भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता एशिया कप 2025 का खिताब, तिलक वर्मा ने खेली शानदार पारी

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गया। जहां भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। IND vs PAK मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने अच्छी शुरुआत जरूर की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए पूरी टीम को 19.1 ओवर में महज 146 रन पर समेट दिया। भारत को खिताब जीतने के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला।

पाकिस्तान की पारी की शुरुआत साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने की। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पावरप्ले में 45 रन जोड़ डाले।

फरहान ने शानदार लय में खेलते हुए मात्र 38 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, वहीं फखर जमान ने 46 रन बनाए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई।

हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच की पूरी तस्वीर पलट दी। वरुण चक्रवर्ती ने सबसे पहले फरहान को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद उन्होंने फखर जमान को भी पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की रीढ़ तोड़ दी। वहीं, कुलदीप यादव ने शानदार स्पेल डालते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया।

कुलदीप ने सईम अयूब, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ समेत चार विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने मोहम्मद हारिस को आउट किया, जबकि जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को बोल्ड कर पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी।

एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही पाकिस्तान की टीम 84 रन पर बिना विकेट खोए खड़ी थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनका मिडिल ऑर्डर और निचला क्रम पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

शुरुआती आक्रामक बल्लेबाजी के बाद उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 146 रन पर ढेर हो गई।

एशिया कप 2025 के फाइनल में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस महामुकाबले में भारत ने शुरुआती ओवरों में ही अपने अहम विकेट गंवा दिए।

टीम इंडिया की पारी का आगाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने किया। अभिषेक ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर चौके से खाता खोला, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए।

फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर फहीम अशरफ की गेंद पर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी महज 1 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने।

तकनीकी खराबी के चलते खेल कुछ देर रुका, उस समय भारत का स्कोर 11 रन पर 2 विकेट था। खेल दोबारा शुरू होने के बाद भी पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा।

शुभमन गिल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह भी फहीम अशरफ की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। भारत का स्कोर 10 ओवर में 58/3 पहुंचा और जीत के लिए उसे 60 गेंदों में 89 रनों की दरकार थी।

गिल के आउट होने के बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने रनगति तेज की और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया।

हालांकि 13वें ओवर में भारत को चौथा झटका लगा, जब आक्रामक खेल रहे संजू सैमसन 24 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया।

संजू के आउट होने के बाद तिलक ने एक छोर संभाले रखा और बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने धैर्य और लय के साथ खेलते हुए सिर्फ 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

इस दौरान शिवम दुबे ने भी उनका साथ दिया और ताबड़तोड़ रन बनाए। दुबे ने 21 गेंदों पर 33 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे। हालांकि, 19वें ओवर में बड़े शॉट की कोशिश में वह आउट हो गए।

अंत में तिलक वर्मा (69*) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस खेल को पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया। वहीं, रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर मुकाबले का समापन किया।

टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 150 रन बनाकर पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी और एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया।

 

IND vs PAK एशिया कप 2025, फाइनल का संक्षिप्त स्कोर

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

पाकिस्तान: 19.1 ओवर में 146/10 (साहिबजादा फरहान 57, कुलदीप यादव 4/30)

भारत: 19.4 ओवर में 150/5 (तिलक वर्मा 69*, फहीम अशरफ 3/29)