ENGvIND दूसरा टेस्ट: भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास!

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। 

ऐसे रहा एजबेस्टन टेस्ट का पहला दिन

पहला दिन | फिर चला यशस्वी-शुभमन का जादू

यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी पसंदीदा टीम इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शुरुआत की और लगातार सातवीं बार 50+ स्कोर बनाया।

इसके साथ ही उन्होंने एजबेस्टन में भारतीय ओपनर द्वारा सबसे बड़ा स्कोर (पूर्व ओपनर सुधीर नाइक के 77 रन, 1974) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

इसके बाद कप्तान शुभमन गिल एक छोर पर डटे रहे और शानदार नाबाद शतक जड़ा, जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

दूसरा दिन | कप्तान गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन की पहली सेशन में शानदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 203 रन जोड़े और लंच तक भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

दूसरे सेशन में पूरा शो कप्तान गिल के नाम रहा। वह इंग्लैंड में टेस्ट डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।

गिल ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 269 रन बनाए जो कि किसी भी भारतीय टेस्ट कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। फिर गेंदबाजी में भी धमाल देखने को मिला। वापसी कर रहे आकाश दीप ने तीसरे ओवर में डबल विकेट मेडन डाला।

तीसरा दिन | सिराज की शानदार गेंदबाजी

तीसरे दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया। उन्होंने जो रूट और बेन स्टोक्स को लगातार गेंदों पर आउट कर इंग्लैंड को 84/5 पर पहुंचा दिया।

लेकिन हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 368 गेंदों पर 303 रन की धमाकेदार साझेदारी की।

हालांकि जैसे ही दूसरी नई गेंद ली गई, मैच का रुख फिर भारत की ओर मुड़ गया। इंग्लैंड की आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रन में ही गिर गईं। सिराज ने इंग्लैंड में टेस्ट में अपना पहला पांच विकेट हॉल लिया।

चौथा दिन | कप्तान गिल और तेज गेंदबाजों ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया

भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सत्र में ही मैच पर पकड़ बना ली। ओपनर केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया। करुण नायर के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा।

उन्होंने सुनील गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। गिल ने 161 रनों की दमदार पारी खेली।

इसके अलावा ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के तेज अर्धशतकों ने भारत की बढ़त 600 के पार पहुंचा दी। जिसके बाद टीम इंडिया ने 427/6 पर पारी घोषित कर दी।

608 रनों का लक्ष्य लेकर उतरे इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटका लगा। अकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने शुरुआती दो विकेट झटके। दिन के आखिरी हिस्से में अकाश दीप की एक शानदार गेंद ने जो रूट को आउट कर दिया। अब भारत को जीत के लिए सिर्फ सात विकेट की जरूरत थी।

पांचवा दिन | गेंदबाजों ने भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत!

बारिश की वजह से दिन की शुरुआत में देरी हुई, लेकिन अकाश दीप ने आते ही इंग्लैंड को झटके दिए। उन्होंने पोप और ब्रूक को आउट कर मेजबानों को बैकफुट पर धकेल दिया। लंच से ठीक पहले वॉशिंगटन सुंदर ने बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा।

दूसरे सत्र में इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने 88 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन वह अकाश दीप का पांचवां शिकार बने। उनके आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों ने बाकी विकेट झटपट अपने नाम कर लिए।

इसके साथ ही भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों की बड़ी जीत दर्ज की, जहां वह पिछले सात मैचों से जीत नहीं पाया था।