वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले एमआई खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

क्रिकेट का महाकुंभ, ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप, आखिरकार आ ही गया है! क्रिकेट का एक ऐसा टूर्नामेंट जो क्रिकेट के हुनर और जुनून को एक साथ समेटकर चार साल में सिर्फ एक बार आयोजित किया जाता है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत अब से चंद ही दिनों में भारत में होने वाली है।

तो यहां हम उन वर्तमान और पूर्व एमआई खिलाड़ियों पर नजर डाल रहे हैं जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।

  • आइए रिकी पोंटिंग से शुरुआत करते हैं। महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जिनके नाम विश्व कप में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैचों में जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने बतौर कप्तान 29 विश्व कप मैचों में 26 में जीत हासिल की है। वहीं इस दौरान उन्हें सिर्फ दो में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा है। पोंटिंग तीन वनडे विश्व कप जीतने वाले क्रिकेट इतिहास के केवल तीन खिलाड़ियों में से एक हैं। इनमें से दो जीत (2003 और 2007) उनकी कप्तानी में मिलीं थी।
  • एंड्रयू साइमंड्स (WC विजेता 2003, 2007) ने विश्व कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी औसत (103.00, न्यूनतम 10 पारी) के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विश्व कप जीते हैं।
  • सनथ जयसूर्या 1996 में 221 रन बनाने और सात विकेट लेने के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।
  • सचिन तेंदुलकर 2011 संस्करण में 482 रन (दो शतक, दो अर्द्धशतक) बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
  • एरोन फिंच और जोश हेजलवुड का इस सूची में खास तौर पर नाम लिया जाता है, क्योंकि वे एक ही कैलेंडर वर्ष में विश्व कप और आईपीएल जीतने वाली टीमों में एकमात्र एमआई खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि हेजलवुड को आईपीएल 2015 के लिए एमआई खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सीजन से पहले ही उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था।

वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले एमआई के खिलाड़ी

खिलाड़ी

विश्व कप विजेता वर्ष

एमआई के साथ सीजन

हरभजन सिंह

2011

2008 - 2017

सचिन तेंदुलकर

2011

2008 - 2013

मुनाफ पटेल

2011

2011 - 2013

जहीर खान

2011

2009, 2010, 2014

आशीष नेहरा

2011

2008

युवराज सिंह

2011

2019

पीयूष चावला

2011

2021, 2023

सनथ जयसूर्या

1996

2008 - 2010

रिकी पोंटिंग

1999, 2003, 2007

2013

      एंड्रयू साइमंड्स

2003, 2007

2011

मिचेल जॉनसन

2007, 2015

2012, 2013, 2017

माइकल हसी

2007

2014

          एरोन फिंच

2015

2015

जोश हेजलवुड

2015

2014, 2015

ग्लेन मैक्सवेल

2015

2013

पैट कमिंस

2015

2018

जोस बटलर

2019

2016, 2017

जोफ्रा आर्चर

2019

2022, 2023