GG vs MI, WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराकर हासिल की लगातार दूसरी जीत
वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात जायंट्स पर 5 विकेट से जीत दर्ज की।
एमआई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 126 रन बनाए।
हमारी टीम मुंबई इंडियंस ने जवाब में 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। एमआई की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे अधिक 46 रन बनाए।
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। यास्तिका सात रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं। हीली मैथ्यूज भी सात रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गईं। इसके बाद ब्रंट ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए। अमेलिया कर 25 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हो गईं।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। जायंट्स की ओर से तनुजा कंवर ने सबसे अधिक 28 रन बनाए। मुंबई के लिए कर ने चार विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। मुंबई के गेंदबाजों ने पावरप्ले में ही तीन विकेट झटक लिए। वेदा बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद हरलीन 8 रन बनाकर आउट हो गईं।
जायंट्स ने तीसरे ओवर में ही अपने दोनों रीव्यू गंवा दिए। लिचफील्ड सात रन बनाकर आउट हो गईं और हेमलता ने तीन रन बनाए। कप्तान बेथ मूनी ने 22 गेंदों में 24 रन बनाए और टीम को थोड़ा आग बढ़ाया। गार्डनर ने 15 रन बनाए और स्नेह खाता खोले बिना ही आउट हो गईं। तनुजा ने 28 रन बनाए। वहीं, ली ताहुहू खाता भी नहीं खोल सकीं।
मुंबई इंडियंस की टीम अब बुधवार, 28 फरवरी को अपने अगले मैच में वॉरियर्ज से भिड़ेगी। तो पलटन ऐसे ही अपनी टीम का हौसला बढ़ाना जारी रखिए और खिलाड़ियों को उनका शानदार प्रदर्शन करने के लिए चीयर करते रहिए।
संक्षिप्त स्कोर कार्ड
मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया
गुजरात जायंट्स: (20 ओवर में 126 रन) - तनुजा कंवर 28 (21), 2/21
मुंबई इंडियंस: (18.1 ओवर में 129 रन) - हरमनप्रीत कौर 46* (41), अमेलिया कर 4/17