T20 वर्ल्ड कप, सुपर-8: रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 50 रनों से करारी शिकस्त देकर ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार पांचवी जीत दर्ज की। 

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए हार्दिक पांड्या (50*) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 146 रन ही बना सकी।

जीत के लिए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 35 के कुल योग पर उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया। हार्दिक ने लिटन दास को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। दाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने बीच के ओवरों में तीन विकेट लेकर भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी।

बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल शान्तो ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान किया। बांग्लादेशी कप्तान के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा।

कुलदीप यादव के अलावा भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए, तो वहीं हार्दिक ने 1 विकेट लिए।

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय पारी का आगाज किया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े, हालांकि यह साझेदारी ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी। रोहित 11 गेंदों में 23 रन बना कर आउट हो गए।

इसके बाद कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने 27 गेंदों में 32 रन जोड़कर भारतीय टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया।

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम शाकिब ने कोहली (37) को आउट कर भारत को करारा झटका दिया। तंजीम ने इसके बाद उसी ओवर में सूर्यकुमार यादव को भी आउट कर भारत को थोड़ा परेशानी में डाल दिया।

पंत का साथ देने आए शिवम दुबे ने भारतीय टीम की पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। इस बीच पंत को बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने आउट कर दिया।

दुबे एक छोर से भारतीय पारी को लगातार आगे बढ़ा रहे थे और दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या ने टीम के लिए योगदान देना शुरू किया। देखते ही देखते, दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने 34 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी कर ली।

इसके बाद दुबे (34) भी आउट हो गए। फिर हार्दिक ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक भी पूरा किया और भारत के स्कोर को 196 रनों तक पहुंचा दिया।

हार्दिक ने 27 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। अक्षर पटेल ने नाबाद 3 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए तंज़ीम और रिशाद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं शाकिब अल हसन ने 1 विकेट अपने नाम किया।

संक्षिप्त स्कोर:

भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया

भारत: 196/5 (20 ओवर) - हार्दिक पांड्या (50*), तंजीम हसन साकिब 2/32

बांग्लादेश: 146/8 (20 ओवर) - नजमुल हुसैन शान्तो (40), कुलदीप यादव 3/19