IND vs NZ पहला टी20: अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और अंत में रिंकू सिंह की तेज पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर है। जवाब में कीवी टीम 190/7 तक ही पहुंच सकी।
भारत को शुरुआत में झटका लगा। संजू सैमसन दूसरे ओवर में 10 रन बनाकर आउट हुए और अगले ओवर में ईशान किशन भी सिर्फ 8 रन ही बना सके।
इसके बाद अभिषेक ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उठाई और मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले और एक बेहतरीन अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ अहम साझेदारी बनाई। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव 32 रन बनाकर आउट हुए।
अभिषेक ने 35 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें आठ छक्के और पांच चौके शामिल थे। उनके आउट होने के बाद पारी की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई।
हार्दिक पांड्या (25) और शिवम दुबे (9) बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन रिंकू सिंह ने अंत में कमाल कर दिया। रिंकू ने 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर भारत को 238 के स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही। अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही डेवोन कॉनवे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर में हार्दिक पांड्या ने रचिन रवींद्र को आउट कर दिया।
इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने संघर्ष किया और टीम को संभालने की कोशिश की। उन्होंने पहले टिम रॉबिन्सन और फिर मार्क चैपमैन के साथ साझेदारियां कीं। 14वें ओवर में अक्षर पटेल ने फिलिप्स को 78 रन पर आउट कर भारत को बड़ी राहत दिलाई।
वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले रॉबिन्सन और फिर चैपमैन (39) को पवेलियन भेजा। इन दो विकेटों के बाद न्यूजीलैंड की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं।
अंत में डेरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर ने कुछ बड़े शॉट लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने दो विकेट झटके और न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 190/7 तक ही सिमट गई।
इस तरह भारत ने मुकाबला 48 रन से जीत लिया। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को रायपुर में खेला जाएगा। यह पांच मैचों की सीरीज भारत के लिए 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 238/7 (20 ओवर) — अभिषेक शर्मा 84, जैकब डफी 2/27
न्यूजीलैंड: 190/7 (20 ओवर) — ग्लेन फिलिप्स 78; शिवम दुबे 2/28