INDvNZ: न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 41 रनों से दी शिकस्त, सीरीज 2-1 से किया अपने नाम
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने भारत को 41 रनों से हराते हुए इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि भारत को शुरुआत में कामयाबी जरूर मिली।
पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने हेनरी निकोल्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे को सिर्फ 5 रन पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
विल यंग ने 41 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन वह भी हर्षित राणा की गेंद पर चलते बने। इसके बाद डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालते हुए भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया। दोनों के बीच मजबूत साझेदारी देखने को मिली।
फिलिप्स ने 88 गेंदों में 106 रन की शानदार पारी खेली, जबकि मिचेल ने 131 गेंदों में 137 रन बनाकर न्यूजीलैंड की पारी को मजबूती दी। मिचेल का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया।
निर्धारित 50 ओवरों में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि सिराज और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
जीत के लिए 338 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान शुभमन गिल भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 23 रन बनाकर काइल जैमीसन का शिकार बने।
श्रेयस अय्यर सिर्फ 3 रन बना सके, वहीं केएल राहुल भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 20 ओवर में भारत ने 100 रन पूरे कर लिए थे, लेकिन चार विकेट गंवा चुका था।
इसके बाद विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और भारत को मैच में बनाए रखा।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अहम साझेदारी देखने को मिली। नीतीश रेड्डी ने बिना किसी दबाव के आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी की और 53 रन बनाए।
हालांकि 33वें ओवर में भारत को छठा झटका लगा, जब रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और अपनी क्लास का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए शतक पूरा किया।
इस बीच टीम को सातवां झटका लगा। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हर्षित राणा 43 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके तुरंत बाद मोहम्मद सिराज भी बिना खाता खोले आउट हो गए।
विराट कोहली की शानदार पारी का अंत 108 गेंदों पर 124 रन बनाकर हुआ। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। कोहली की यह पारी हालांकि भारत को जीत तक नहीं पहुंचा सकी और भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
इस तरह न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।