INDvsNZ, पहला वनडे: शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार अंदाज में शुरुआत करते हुए पहले मैच में रोमांचक जीत हासिल की। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम करके 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।  

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के दोहरे शतक की बदौलत 50 ओवरों में 349/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की आतिशी पारी खेलकर मैच को आखिरी ओवर तक ले गए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 49.2 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम 337 पर ऑल आउट हो गई और इस तरह से भारत ने इस रोमांचक मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम कर लिया।  

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हिटमैन और शुभमन ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और शुरुआत के 10 ओवरों में दोनों ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। इस दौरान खासकर रोहित ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को खुलकर खेलना शुरू किया। 12.1 ओवर में जब टीम का स्कोर 60 रन था तभी भारतीय कप्तान ब्लेयर टिकनर की गेंद पर कैच आउट हो गए। आउट होने से पहले रोहित ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। 

रोहित के आउट होने के बाद फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और वह सिर्फ 8 रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सैंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन भी शुभमन गिल का ज्यादा साथ नहीं दे पाए और उन्हें फर्ग्युसन ने 5 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया।  

इस समय टीम का स्कोर 19.4 ओवर में  3 विकेट के नुकसान पर 110 रन था और मेजबान टीम को यहां एक साझेदारी की दरकार थी। मैदान पर सूर्यकुमार यादव ने अपने जोड़ीदार शुभमन गिल के साथ स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। इस दौरान स्काई ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और आउट होने से पहले उन्होंने 26 गेंदों पर पर 31 रनों की पारी खेली। सूर्या ने गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 65 रन जोड़े।  

इसके बाद 5वें विकेट के लिए शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान गिल ने वनडे में अपना तीसरा शतक भी पूरा किया। आपको बता दें, उन्होंने सिर्फ 19 पारियों में अपना तीसरा एकदिवसीय शतक जड़ा है। भारत के लिए इससे कम पारियों में तीन वनडे शतक सिर्फ शिखर धवन ही लगा पाए हैं। हार्दिक 28 रन बनाकर आउट हुए लेकिन एक तरफ से गिल का बल्ला लगातार रनों की बरसात करता रहा। 

पारी के 49वें ओवर में अविश्वसनीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए गिल ने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। वह वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज हैं। आपको बता दें गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके साथ ही अब इस युवा बल्लेबाज के नाम वनडे में भारत की तरफ से सबसे तेज (19 पारी) 1000 रन पूरे करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। 

शुभमन गिल ने 149 गेंदों में 19 चौको और 9 छक्कों की मदद से 208 रनों की यादगार पारी खेली। इसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

न्यूजीलैंड की पारी पर एक नज़र 

वनडे सीरीज का पहला मैच जीतने के लिए 350 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम को पहला झटका डेवन कॉन्वे के रूप में 28 रन पर लगा जो मोहम्मद सिराज की गेंद पर 10 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद फिन ऐलेन और हेनरी निकल्स ने मिलकर मेहमान टीम के स्कोर को 70 रनों तक पहुंचाया लेकिन यहां शार्दुल ठाकुर ने ऐलेन को 40 रन पर कैच आउट कराकर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया।  

इसके बाद हेनरी निकल्स और डैरिल मिचेल को भी भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी पवेलियन की राह दिखाई। लगातार अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से न्यूजीलैंड का स्कोर अब 29वें ओवर में 131/6 हो गया था। यहां से 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के माइकल ब्रेसवेल ने आतिशी बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और मैदान के चारों तरफ कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। 

एक छोर से ब्रेसवेल चौको और छक्कों में डील कर रहे थे तो वहीं दूसरे छोर पर मिचेल सैंटनर उनका बखूबी साथ निभा रहे थे। इस बीच बेखौफ अंदाज में खेलते हुए ब्रेसवेल ने मात्र 57 गेंदों पर अपना दूसरा वनडे शतक जड़ दिया। यहां से मुकाबला पूरी तरह से खुल गया था और मैच का रुख किसी भी ओर जा सकता था। 

ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर की साझेदारी ने न सिर्फ अपनी टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को संवारा बल्कि जीत का वो मौका तैयार किया जिसकी शायद किसी को उम्मीद भी नहीं थी। ब्रेसवेल के शतक के बाद सैंटनर ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। 

इस खतरनाक साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने पारी के 46वें ओवर में सैंटनर को 57 रनों पर आउट करके तोड़ा। ब्रेसवेल और सैंटनर ने 7वें विकेट के लिए 102 गेंद पर 162 रनों की साझेदारी निभाई। मैच के आखिरी ओवर में मेहमान टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। ब्रैसवेल ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर मैच का रुख एक बार फिर से अपनी टीम की तरफ कर दिया। शार्दुल ने फिर एक वाइड फेंकी और उसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने ब्रैसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपनी टीम को जीत दिला दी। 

कीवी टीम के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल की जीतनी सराहना की जाए, उतनी कम है। ये उनकी ही पारी का नतीजा रहा कि मेहमान टीम 337 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। उन्होंने 78 गेंदों में 12 चौके और 10 छक्कों की मदद से 140 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।  

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा। 

संक्षिप्त स्कोर: 

भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया। 

भारत: 349/8 - 50 ओवर (शुभमन गिल 208, डैरिल मिचेल 2/30)

न्यूजीलैंड: 337/10 - 49.2 ओवर (माइकल ब्रेसवेल 140, मोहम्मद सिराज 4/46)