LSG vs MI एलिमिनेटर: लखनऊ को हराकर फाइनल के लिए एक कदम आगे बढ़ना चाहेगी मुंबई इंडियंस
पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस बुधवार 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी।
अब टीम की नजरें एलिमिनेटर मुकाबले को जीत कर क्वालीफायर 2 का टिकट हासिल करने पर होंगी। आपको बता दें यह 10वां मौका है जब हमारी टीम ने आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली MI ने करो या मरो वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को लीग स्टेज के अपने अंतिम मैच में हराकर प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित की थी। मुंबई की टीम ने लीग चरण में 14 में से 8 मैच जीत कर 16 अंक हासिल किए थे।
लखनऊ की टीम भी अपने अंतिम तीन मुकाबले लगातार जीत कर प्लेऑफ की रेस में शामिल हुई है। लीग स्टेज के अंत में LSG के खाते में 17 अंक थे और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर थी।
मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी
MI के लिए कैमरून ग्रीन ने पिछले मैच में तूफानी शतक लगाकर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में लखनऊ के गेंदबाजों को ग्रीन से सतर्क रहना होगा। SRH के खिलाफ हिटमैन रोहित शर्मा ने भी अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम के लिए जीत की बुनियाद रखी थी। ऐसे में कप्तान रोहित का लय हासिल करना टीम के लिए एक अच्छी खबर है।
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने भी MI के लिए इस सीजन शानदार प्रदर्शन किए है। शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए सूर्या ने 14 मुकाबलों में 185.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 511 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक और 1 शतकीय पारी निकली है। वहीं हमारे पॉकेट डायनेमो ईशान ने 14 पारियों में 3 अर्धशतक की मदद से 439 रन बनाए हैं। ऐसे में एलिमिनेटर मुकाबले में टीम को इन दोनों बल्लेबाजों से एक ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद होगी।
युवा खिलाड़ियों पर भी रहेगा दारोमदार
इस सीजन मुंबई के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उसमें एक नाम गेंदबाज आकाश माधवल का है, जिन्होंने पिछले मैच में 4 विकेट लेकर सभी को खूब प्रभावित किया था।
माधवल ने इस सीजन 6 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं और वह टीम के लिए डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।
जब युवा खिलाड़ियों की बात हो तो हम नेहल वढ़ेरा को कैसे भूल सकते हैं, जिन्होंने मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इस सीजन उन्होंने 141.72 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं।
विपक्षी टीम
अपने नियमित कप्तान की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पांड्या की अगुवाई में शानदार खेल दिखाया है। मुंबई के लिए लखनऊ के मार्कस स्टॉनिस और निकोलस पूरन खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा LSG के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा के सामने भी मुंबई के बल्लेबाजों को सचेत होकर बल्लेबाजी करनी होगी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं और तीनों मैच में LSG ने जीत हासिल की है। अगामी मैच को मुंबई इंडियंस जीत कर इस अंतर को कम करना चाहेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोंनो के लिए मददगार साबित होती है। इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को कुछ स्विंग मिलती है, जबकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है स्पिनरों का भी जलवा देखने मिलता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 140-160 है।
मैच की जानकारी
क्या: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस, एलिमिनेटर
कब: 24 मई, बुधवार, शाम 07.30 बजे IST
कहां: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई