आईपीएल मैच 11 | RR vs MI: अब पिंक सिटी होगी ब्लू एंड गोल्ड की जीत से रोशन!
पलटन, आपकी ब्लू एंड गोल्ड टीम पूरे जोश और स्टाइल में आगे बढ़ रही है! लगातार पांच जीत के बाद, हमारे खिलाड़ी अब सीजन का 11वां मुकाबला खेलने को तैयार हैं, जो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेला जाएगा। 🤝
शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन अब टीम एक मिशन पर है – और अब वक्त है अपनी जीत की रफ्तार को किसी भी रुकावट से आगे ले जाने का! गेंदबाजी धमाकेदार है और बल्लेबाजी भी कमाल की… टीम का माहौल शानदार है! 👌
हमने ये कहानी पहले भी देखी है, है ना? सीजन के आखिर में जबरदस्त वापसी और प्लेऑफ की रेस – एकदम सिनेमा जैसा! 🎬 लेकिन काम अभी बाकी है!
...और लगातार छठी जीत के लिए टीम की तैयारी में जोश भरने के लिए ये देखिए –
RR vs MI – IPL में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड देखने के बाद तो यही लगता है कि ये मुकाबला आसान नहीं होगा। लेकिन हमें चुनौतियां पसंद हैं, है ना?! 💪
**********
IPL में MI के लिए सफल रन चेज में SKY का औसत
कहने को तो इतना ही काफी है – सूर्या जबरदस्त फॉर्म में हैं! 🌞 इस सीजन में वह हमारे टॉप स्कोरर हैं और सफल रन चेज में उनका औसत है शानदार 161...
चलते रहिए सूर्या दादा! 🤓 अब पिंक सिटी में गर्मी और बढ़ने वाली है...
**********
सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL टीमों का औसत स्कोर
इस मैदान पर इस सीजन में हुए 3 मैचों में हर पारी में 170+ का स्कोर बना है, और दो बार तो स्कोर 200 के पार गया है! 💥
लेकिन ये IPL है – यहां कोई स्कोर सेफ नहीं होता। अब देखना है कि मुकाबला किस करवट बैठता है!
*2025 में अब तक तीन मैच खेले गए।
**********
बूम और चाहर की लेंथ – बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरा
ये बात साफ है कि दोनों गेंदबाज जब फुल लेंथ पर गेंद डालते हैं, तो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।
और जब सामने हो RR की बैटिंग लाइन-अप, जिसमें ज्यादातर बल्लेबाज लेफ्ट-हैंडर हैं… तो अंदाजा लगाइए आगे क्या होने वाला है! 😉
**********
जयपुर में गेंदबाजों के लिए विकेट लेने के तरीके
यहां आउटफील्ड फिल्डरों को सतर्क रहना होगा। 👀 एक छोटी सी गलती बल्लेबाजों के लिए पवेलियन का टिकट कटा सकती है।
तो संभलकर बल्लेबाजी करना पड़ेगा!
**********
बिलकुल सही! अब एडमिन का काम पूरा हुआ! 💻 सारा मैसेज टीम तक पहुंच गया है और अब वो जबरदस्त खेल दिखाने के लिए तैयार हैं… 🏏
तो पलटन मिलते हैं सवाई मानसिंह स्टेडियम में, जहां एक और जीत हमारा इंतजार कर रही है। 🙌