INDvAUS, पहला T20I: सूर्या और ईशान की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत को 2 विकेट से मिली जीत

विशाखापट्टनम में खेले गए पहले T20I में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से शिकस्त दी। इस तरह से पांच मैचों की T20I सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 209/8 का स्कोर बनाकर दो विकेट से इस रोमांचक मुकाबले को अपने नाम कर लिया। 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट ने अपनी टीम को तेज शुरुआत प्रदान की। पहले विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 4.4 ओवर में 31 रन जोड़े। 

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मैथ्यू शॉर्ट के रूप में गिरा जिन्हें 13 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोश इंग्लिस ने विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए तेजी से रन बटोरने शुरू किए।  

इंग्लिस ने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 66 गेंदों पर 130 रन जोड़े और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए। इस दौरान जोश इंग्लिस ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगाते हुए भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 161 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ का रन आउट के रूप में गिरा जिन्होंने 52 रनों की पारी खेली। 

इंग्लिस ने आउट होने से पहले सिर्फ 50 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 110 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 220 की शानदार स्ट्राइक रेट से अपनी पारी खेलने वाले इंग्लिस को प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच आउट कराया। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने चौथे विकेट के लिए 28* रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।  

स्टोइनिस ने नाबाद 7 रन बनाए जबकि टिम डेविड ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया। वहीं मुकेश कुमार सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च किए।   

भारतीय पारी पर एक नज़र 

जीत के लिए 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। पारी की पहली गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर यशस्वी जायसवाल ने अपनी मंशा साफ कर दी लेकिन चौथी गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले रन आउट हो गए। 

इसके बाद उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल तीसरे ओवर में 21 रन बनाकर मैथ्‍यू शॉर्ट का शिकार बन गए। यहां से कमान कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने संभाली। दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तेजी ने रन बटोरने शुरू किए।  

सूर्या ने जहां अपने अंदाज में 360 डिग्री शॉट्स खेलने शुरू किए वहीं हमारे पॉकेट डायनेमो ईशान किशन ने भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चौके और छक्के जड़ने का सिलसिला जारी रखा। 

इस दौरान ईशान ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक के पूरा करने के उन्होंने अगली गेंद पर एक छक्का जड़ने के बाद एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बॉउंड्री पर तनवीर सांघा की गेंद पर 58 रनों की स्कोर पर आउट हुए।  

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 112 रन की शानदार साझेदारी की।  

ईशान के आउट होने के बाद कप्तान सूर्या का साथ देने के लिए क्रीज पर होनहार तिलक वर्मा आए। सूर्या ने छक्का जड़कर सिर्फ 29 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी।  

तिलक वर्मा ने भी अपने कप्तान का साथ बखूबी साथ निभाते हुए कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। लेकिन 15वें ओवर में सांघा की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में तिलक 12 रन बनाकर कैच आउट हुए।  

भारत को जीत के लिए आखिरी 30 गेंदों पर 54 रनों की दरकार थी और क्रीज पर कप्तान सूर्या का साथ देने के लिए रिंकू सिंह मौजूद थे। 

रन बनने का सिलसिला जारी था और 24 गेंदों पर भारत को 38 रनों की जरूरत थी। सूर्या ने अपना विस्फोटक अंदाज जारी रखा लेकिन 18वें ओवर में वह जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर कैच आउट हुए। उन्होंने 42 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए।  

रिंकू सिंह ने नाबाद 22 रनों की पारी खेलकर भारत को दो विकेट से मैच में शानदार जीत दिला दी। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने बीच दूसरा T20I मुकाबला 26 नवंबर को  तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। 

संक्षिप्त स्कोरकार्ड: 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया 

ऑस्ट्रेलिया: 208/3 (20 ओवर), जोश इंग्लिस - 110 (50), प्रसिद्ध कृष्णा - 1/50 

भारत: 209/8 (19.5 ओवर), सूर्यकुमार यादव - 80 (42), तनवीर सांघा - 2/47