CSKvsMI: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी मुंबई इंडियंस
टाटा आईपीएल 2022 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। जारी सीजन में इससे पहले दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हो चुका है, जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हराया था।
एमआई और सीएसके टाटा आईपीएल के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें हैं, हालांकि जारी सीजन में दोनों टीमें ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई ने 11 मैचों में 2 मैच जीते हैं, जबकि एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने 11 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
मैच की जानकारी
मैचः टाटा आईपीएल 2022 का 59वां मुकाबला, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
स्थानः वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
तारीख व समयः 12 मई, शाम 7:30 बजे
कुछ ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाटा आईपीएल के इतिहास में अबतक कुल 33 मैच हुए हैं। जिसमें एमआई ने कुल 19 और सीएसके ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। इस लिहाज से देखा जाए तो पांच बार की चैंपियन एमआई का पलड़ा सीएसके के खिलाफ भारी रहा है।
वहीं दोनों टीमों के आखिरी चार मुकाबलों पर नजर दौड़ाएं तो इन दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैचों में जीत हासिल की है।
जारी सीजन की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी पांच मैचों में दो में जीत हासिल की, जबकि टीम को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को अपने आखिरी पांच मैचों में से तीन में जीत व दो में हार मिली है।
टॉप परफॉर्मेंस
टाटा आईपीएल के इतिहास में सीएसके के खिलाफ एमआई ने साल 2021 में 219 रन का सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया है। जबकि एमआई ने सीएसके के खिलाफ साल 2013 में 139 रन के न्यूनतम स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड भी किया है।
जबकि सीएसके ने एमआई के खिलाफ साल 2015 में 184 रन के सबसे बड़े लक्ष्य को चेज किया है और 156 रन के न्यूनतम स्कोर को डिफेंड किया है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें
बल्लेबाजी में जारी सीजन में मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अबतक 11 मैचों की 11 पारियों में 37.11 की औसत व 136.32 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। तिलक के बाद एमआई के लिए सबसे अधिक रन इस सीजन में ईशान किशन ने बनाए हैं, उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 32.10 की औसत व 117.15 के स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं।
वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मैच में धमाकेदार अंदाज में गेंदबाजी करने वाले यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने जारी सीजन में एमआई की ओर से 10 मैचों की 10 पारियों में सबसे अधिक 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं स्पिनर मुरुगन अश्विन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 9 विकेट झटके हैं।