GTvsMI : गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।
जीटी जहां टाटा आईपीएल की नई-नवेली टीम है, वहीं एमआई दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग में पांच बार खिताब पर कब्जा कर चुकी है।
गुजरात अपने 10 मैचों में से 8 में जीत दर्ज करके अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान है। फॉर्म में चल रही गुजरात की चुनौती का सामना करने के लिए हमारी टीम एमआई पूरी तरह से तैयार है।
मैच की जानकारी
मैच: टाटा आईपीएल 2022 का 51वां मुकाबला, गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
स्थान: ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
दिनांक और समय: 6 मई, शाम 7:30 बजे
क्या कहते हैं आंकड़े?
टाटा आईपीएल के इतिहास में एमआई और जीटी के बीच अब तक एक भी मैच नहीं हुआ है। इसलिए हेड टू हेड का कोई रिकॉर्ड नहीं है। लेकिन दोनों टीमों के उनके आखिरी मैच की बात की करें तो गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर जारी सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसलिए मोमेंटम इस मैच में एमआई के साथ रहेगा, जिसे टीम भुनाना जरूर चाहेगी।
कुछ ऐसा है दोनों टीमों का ब्रेबोर्न में रिकॉर्ड
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। उन्होंने पहले आरसीबी और बाद में पंजाब किंग्स को हराया था।
वहीं मुंबई इंडियंस को इस मैदान पर अपने दोनों मैचों में इस सीजन हार का सामना करना पड़ा था। एमआई को पहले दिल्ली और बाद में लखनऊ की टीम ने मात दी थी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी नजरें
सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में एमआई के लिए 7 मैचों की 7 पारियों में 48.33 की औसत से 290 रन बनाए हैं। जिसमें उनका उच्च स्कोर 68 रन रहा है। इसलिए एमआई को उनसे इस मैच में भी उम्मीदें रहने वाली है।
जबकि फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सीजन में अब तक 43.85 की औसत से 307 रन बनाए हैं। इस दौरान तिलक का उच्च स्कोर 61 रन रहा है।
गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान ने इस सीजन में 10 मैचों में 6.92 के इकॉनमी रेट से अबतक नौ विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने दो मौकों पर अपने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया किया है।
वहीं जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अब तक 9 मैचों की 9 पारियों में 44.14 की औसत से 309 रन बनाए हैं। पांड्या का उच्च स्कोर इस दौरान 87 रन रहा है, इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में गेंदबाजी भी की है।
एमआई के खिलाड़ी तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा को 200 छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 और छक्के की जरूरत है। आपको बता दें एमआई की ओर से कायरन पोलार्ड ने सबसे अधिक 257 छक्के लगाए हैं।
टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टाटा आईपीएल में 150 चौके पूरे करने के लिए 3 और चौकों की दरकार है।
पिछले मैच में मिली जीत के बाद रोहित सेना यकीनन पूरे जोश से लबरेज है और वह इस मुकाबले को अपने नाम करके इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए बेताब नाराज आ रही है। तो ब्रेबोर्न में हमारा हौसला बढ़ाने आओ पलटन!