MI vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी मुंबई इंडियंस
टाटा आईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में होगा। हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई जारी सीजन में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर अगर इस मुकाबले में हार जाती है, तो उसकी भी प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल हो सकती हैं।
केकेआर ने जारी सीजन में अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। वहीं एमआई ने 10 मैचों में 2 मैचों में जीत हासिल की है और प्लेऑफ की रेस से तकरीबन बाहर हो चुकी है।
मैच की जानकारी
मैच - टाटा आईपीएल 2022 का 56वां मुकाबला, मुंबई बनाम कोलकाता
स्थान: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई
तारीख व समय: 9 मई, शाम 7:30 बजे
एक नजर हेड टू हेड आकंड़ों पर
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। एमआई और केकेआर के बीच टाटा आईपीएल के इतिहास में अबतक कुल 30 मुकाबले हुए हैं। जिसमें एमआई ने 73.33 के जीत प्रतिशत से 22 मुकाबलों में फतेह हासिल की है। वहीं केकेआर को महज 8 मैचों में जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम 5 मैचों की बात करें तो एमआई ने 3 व केकेआर ने 2 में जीत दर्ज की है। वहीं जारी सीजन की बात करें तो एमआई ने अपने आखिरी 5 मैचों में 2 में जीत व 3 में हार का स्वाद चखा है। जबकि केकेआर को 4 में हार व 1 मैच में जीत नसीब हुई है।
डीवाई पाटिल मैदान का रिकॉर्ड
इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 4 विकेट पर 216 रन है, जो सीएसके ने आरसीबी के खिलाफ इसी सीजन में बनाया है। जबकि इसी मैदान पर साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स 82 रन के सबसे छोटे स्कोर पर आरसीबी के खिलाफ ऑलआउट हो गई थी।
वहीं केकेआर के आंद्रे रसेल ने इसी सीजन में इस मैदान पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 रन देकर 5 विकेट हॉल लिया था। जबकि शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने इसी मैदान पर आरसीबी के खिलाफ सबसे बड़ी 165 रन की साझेदारी की थी।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इस मैदान पर 4 मैच जीते हैं, जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की निगाहें
केकेआर के खिलाफ एमआई के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अबतक इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 902 रन बनाए हैं। जबकि मौजूदा केकेआर टीम की तरफ से आंद्रे रसेल ने एमआई के खिलाफ सबसे अधिक 194 रन बनाए हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो एमआई के जसप्रीत बुमराह मौजूदा कोर ग्रुप से केकेआर के खिलाफ कुल 15 विकेट चटकाए हैं। जबकि केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने एमआई के खिलाफ सबसे अधिक 23 विकेट लिए हैं।
कीर्तिमान जो इस मैच में बन सकते हैं
मुंबई इंडियंस के लिए 5000 रन पूरे करने के लिए रोहित शर्मा को 88 रन की दरकार है। इसके अलावा रोहित अगर इस मैच में 7 चौके लगाते हैं, तो उनके टी20 प्रारुप में 900 चौके पूरे हो जाएंगे। वहीं टी20 क्रिकेट में डेनियल सैम्स को 50 छक्के पूरे करने के लिए 2 छक्के और 100 विकेट के लिए 6 विकेट की जरूरत है।
वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 2 चौके लगाते ही टी20 क्रिकेट में 400 चौके पूरे कर लेंगे। जबकि 25 रन बनाते ही सुनील नरेन के टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे हो जाएंगे।
तो पलटन, क्या आप अपनी टीम की लगातार तीसरी जीत के लिए तैयार हैं!