MIvsLSG : लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात
टाटा आईपीएल 2022 का 26वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। हाई-स्कोरिंग व रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम ने मुंबई को 18 रनों से हरा दिया।
हमारे कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की शतकीय पारी के बूते निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बनाए। वहीं बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हमारी एमआई ने इस रोमांचक मुकाबले में 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 181 रन बनाए।
डालें लखनऊ की पारी पर एक नजर
क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में तेज-तर्रार 52 रन की साझेदारी की। डीकॉक ने 4 चौके व 1 छक्के की मदद से 13 गेंदों में 24 रन बनाए, उन्हें फैबियन एलन ने पवेलियन की राह दिखाई।
उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी कप्तान केएल राहुल के शतक के इर्द-गिर्द घूमती रही। राहुल ने 60 गेंदों में 9 चौके व 5 छक्के की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली। उनके अलावा मनीष पांडे ने 6 चौके की मदद से 29 गेंदों में 38 रन बनाए, उन्हें मुरुगन अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया।
इसके अलावा स्टोयनिस ने 9 गेंदों में 10, दीपक हुड्डा ने 8 गेंदों में 15 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों को बाएं हाथ के गेंदबाज जयदेव उनादकट ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
मुंबई की ओर से उनादकट ने सबसे अधिक 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि एम अश्विन और फैबियन एलन को एक-एक सफलता मिली।
कुछ ऐसी रही मुंबई की पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के विशाल स्कोर के जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम के 16 रन के योग पर कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक को कैच दे बैठे।
एमआई की पारी एक समय संवरती नजर आ रही थी कि 57 रन के योग पर डेवाल्ड ब्रेविस के शानदार कैमियो का अंत हो गया। बेबी एबी ने 13 गेंदों में 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 31 रन की आक्रामक पारी खेली। उसके बाद इसी स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन 13 रन बनाकर मार्कस स्टोयनिस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। तिलक 26 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद एमआई की ओर से इस पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव 27 गेंदों में 3 चौके की मदद से 37 रन बनाकर 127 के योग पर आउट हुए।
कायरन पोलार्ड ने 14 गेंदों में 25 और जयदेव उनादकट ने 6 गेंदों में 14 रन की पारी खेलकर मैच में रोमांच भर दिया। लेकिन रन रेट के बढ़ते दबाव के चलते पोलार्ड और उनादकट की ये पारियां काम नहीं आईं।
लखनऊ की ओर से आवेश खान ने सबसे अधिक 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि जेसन होल्डर, दुश्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोयनिस ने एक-एक विकेट झटके।
आगे का समीकरण
मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 21 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई के खिलाफ हमारी टीम जीत हासिल करके जारी सीजन में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहेगी। फिलहाल टीम को अबतक सभी छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।