MI vs GT: वानखेड़े में गरजा सूर्या का बल्ला, गुजरात को हराकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची मुंबई इंडियंस
आईपीएल का 57वां मुकाबला था, दोनों टीमें इस सीजन का अपना 12वां मैच खेल रही थीं और सूर्यकुमार यादव जश्न मनाने के मूड में थे। जी हां, हमारे सूर्या दादा ने आज वानखेड़े पर जमकर आतिशबाजियां की और ताबड़तोड़ 103 रन बना डाले, जिसकी बदौलत हमने हार्दिक की टीम को 27 रनों से हराया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पुख्ता कर दिया।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार के ताबड़तोड़ शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 191 रन ही बना सकी।
रो-हिटमैन शर्मा और हमारे पॉकेट डायनेमो ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने मुंबई इंडियंस को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच तेज-तर्रार अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली।
जब स्कोरबोर्ड पर 61 रन थे तब हमारे कप्तान मैच के 7वें ओवर में राशिद खान का शिकार हो गए। उन्होंने 18 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद ने ईशान किशन को भी अपनी फिरकी में फंसा लिया। ईशान 20 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद स्काई दादा ने नेहल वढ़ेरा के साथ मिलकर इंडियंस की पारी को आगे बढ़ाया। वढ़ेरा ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन जल्दी ही राशिद का तीसरा शिकार बन गए। उन्होंने 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 7 गेंदों में 15 रन का योगदान दिया।
इंपैक्ट प्लेयर के रूप में आए विष्णु विनोद ने भी 30 रन बनाए। उन्हें मोहित शर्मा ने कैच आउट कराया। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े सूर्यकुमार यादव आज सेंचुरियन अंदाज में थे। उन्होंने एक छोर को पकड़े रखा और गुजरात के गेंदबाजों की रणनीति को मटियामेट करते हुए मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। हार्दिक का कोई भी गेंदबाज हमारे सूर्या दादा को आज आउट नहीं कर सका। अविश्वसनीय बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए सूर्या ने अपना आईपीएल शतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.20 का रहा।
टिम डेविड 5 रन बनाकर राशिद खान का चौथा शिकार बने जबकि कैमरून ग्रीन ने नाबाद 3 रनों का योगदान दिया।
गुजरात की तरफ से राशिद खान ने चार विकेट चटकाए जबकि मोहित शर्मा को एक विकेट मिला।
बड़े लक्ष्य के सामने बिखर गई गुजरात की पारी
219 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 55 रन के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। विरोधी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (6) और ऋद्धिमान साहा (2) को आकाश मधवाल ने सस्ते में पवेलियन का रास्ता सिर्फ 4 रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार हो गए। बेहरेनडॉर्फ ने पांड्या को विकेदिखाकर मुंबई की जीत की नींव रख दी।
इसके बाद कप्तान पांड्या भी ट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच करवाया। विजय शंकर ने अपने हाथ खोलने के प्रयास किए लेकिन इससे पहले कि वे हमारी टीम के लिए बड़ी मुसीबत बनते पीयूष चावला ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा दिया। आउट होने से पहले विजय शंकर ने सिर्फ 14 गेंदों में 29 रन बना लिए थे। अभिनव मनोहर को कुमार कार्तिकेय ने चलता कर गुजरात को 55 रन के कुल स्कोर पर 5वां झटका दिया।
इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि वे अपनी पारियों को बड़ा कर पाते इससे पहले ही मधवाल ने मिलर (41) को चलता किया और हमारे अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष ने तेवतिया को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
गेंदबाजी में शानदार स्पेल डालने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राशिद खान ने बल्ले से भी अपना कमाल दिखाया। उन्होंने 32 गेंदों में 79 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 छक्के भी लगाए।
हालांकि ये गुजरात की जीत के लिए नाकाफी था और हमने गुजरात टाइटंस को वानखेड़े पर 27 रनों से शिकस्त देकर अपनी 7वीं जीत पर मुहर लगाते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।
मुंबई इंडियंस का अपना अगला मुकाबला मंगलवार, 16 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी।