INDvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होगा टीम इंडिया का यह साल!

साल 2026 की शुरुआत क्रिकेट फैंस के लिए धमाकेदार होने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम भारत में व्हाइट-बॉल सीरीज खेलने आ रही है और इसके साथ ही #TeamIndia भी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।

इस साल की पहली इंटरनेशनल सीरीज में पुरुष टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलकर क्रिकेट प्रेमियों को नॉन-स्टॉप एक्शन, बड़े पल और भरपूर मनोरंजन का वादा कर रही है।

सीरीज की रोमांचक बात यह है कि टीम की मशहूर जोड़ी (हां, हम जानते हैं कौन 😉) फिर से मैदान पर लौट रही है और धमाका करने को तैयार है। उनके खेलने का अंदाज हमेशा की तरह दर्शकों के रोम-रोम में रोमांच भर देगा।

टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन टीम सूर्या दादा और उनके साथियों के लिए यह समय अपनी रिदम पकड़ने और टीम की धार तेज करने का भी है। कीवीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज इसके लिए सही शुरुआत साबित होगी।

भारत ने हाल ही में कई द्विपक्षीय सीरीज जीतकर अपना दबदबा कायम किया है। मिशन साफ है: डॉमिनेट करना, एंटरटेन करना और जीतने की आदत को बनाए रखना।

लेकिन न्यूजीलैंड भी आसानी से पीछे नहीं हटता। उनके खिलाड़ी अपनी मानसिक ताकत, अनुशासन और बड़े मैच के अनुभव के लिए जाने जाते हैं। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए चुनौती और रोमांच से भरपूर होने वाली है।

इसके साथ ही इस साल की धमाकेदार शुरुआत होगी। 2026 की यह सीरीज क्रिकेट फैंस के लिए शानदार होने वाली है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड - वनडे आंकड़ों पर नजर डालें

ODI में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत

टीम

न्यूजीलैंड

62

जीत

50

50

हार

62

7

कोई परिणाम नहीं 

7

1

टाई

1

सचिन तेंदुलकर (1,750)

सर्वाधिक रन 

रॉस टेलर (1,385)

जवागल श्रीनाथ (51)

सर्वाधिक विकेट

टिम साउदी (38)

*****

भारत बनाम न्यूजीलैंड - T20I आंकड़ों पर नजर डालें

T20I में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत

टीम

न्यूजीलैंड

14

जीत

10

10

हार

14

1

टाई

1

रोहित शर्मा (511)

सर्वाधिक रन 

कॉलिन मुनरो (426)

जसप्रीत बुमराह (12)

सर्वाधिक विकेट

ईश सोढ़ी (25)

*****

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2026 - शेड्यूल देखें

तारीख

मैच

वेन्यू

समय (IST)

11 जनवरी

पहला ODI

वडोदरा

दोपहर 1:30 बजे

14 जनवरी

दूसरा ODI

राजकोट

दोपहर 1:30 बजे

18 जनवरी

तीसरा ODI

इंदौर

दोपहर 1:30 बजे

21 जनवरी

पहला T20I

नागपुर

शाम 7:00 बजे

23 जनवरी

दूसरा T20I

रायपुर

शाम 7:00 बजे

25 जनवरी

तीसरा T20I

गुवाहाटी

शाम 7:00 बजे

28 जनवरी

चौथाT20I

विशाखापत्तनम

शाम 7:00 बजे

31 जनवरी

पांचवां T20I

तिरुवनंतपुरम

शाम 7:00 बजे