चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक 84 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264/10 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 267/6 का स्कोर खड़ा करके यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया।
इस जीत के साथ ही भारत टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है।
मैच में भारत ने शानदार शुरुआत की और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली सफलता दिलाई। सलामी बल्लेबाज कूपर कॉनली, शमी की गेंदबाजी का बिल्कुल भी सामना नहीं कर पाए और कई बार बीट होने के बाद शमी ने उन्हें शून्य पर पवेलियन भेजा।
इसके बाद ट्रैविस हेड ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और लेकिन 9वें ओवर में उन्हें स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 39 रनों पर आउट कर दिया। उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8.2 ओवर में 54/2 हो गया।
इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया और इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी निभाई। 23वें ओवर में मार्नस लाबुशेन को रवींद्र जडेजा ने 29 रन पर एलबीडब्ल्यू किया।
जॉश इंग्लिस भी 11 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। हालांकि कप्तान स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम के स्कोर में अहम योगदान दिया। 37वें ओवर में टीम इंडिया को शमी ने स्मिथ का विकेट लेकर बड़ी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 96 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
आखिर में एलेक्स कैरी ने भी अच्छी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए 57 गेंदों पर 61 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264/10 का स्कोर खड़ा किया।
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।
फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत की। पारी की दूसरी ही गेंद पर रोहित ने चौका जड़कर अपनी मंशा साफ कर दी।
हिटमैन ने अपने तेज-तर्रार अंदाज में रन बनाने शुरू किए लेकिन भारत को शुभमन गिल (8) के रूप में 5वें ओवर में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान रोहित भी 8वें ओवर में 28 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 7.5 ओवर में 43/2 था।
यहां से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने एक अच्छी साझेदारी को अंजाम दिया। अय्यर के आउट होने से पहले इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की बेहद ही अहम पार्टनरशिप निभाई।
अय्यर 27वें ओवर में एडम जाम्पा की गेंद पर 45 रन बनाकर बोल्ड आउट हुए। दूसरे छोर पर चेज मास्टर विराट कोहली विकेट पर अर्धशतक पूरा करने के बाद भी टिके हुए थे। उनका साथ दे रहे थे बाएं हाथ के अक्षर पटेल।
इस जोड़ी ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस रन चेज में अहम भूमिका अदा की। इस दौरान अक्षर पटेल ने भी अपने हाथ खोलते हुए कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए।
हालांकि, 35वें ओवर में अक्षर एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 28 रन बनाकर नेथन एलिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद केएल राहुल और विराट ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। 43वें ओवर में भारत को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा। विराट ने 98 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली।
विराट के आउट होने के बाद भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने बखूबी निभाई। हार्दिक ने अपने हार्ड-हीटिंग अंदाज में छक्के जड़ते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
जब टीम को सिर्फ 6 रन की जरूरत थी तब हार्दिक एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 28 रन बनाकर बॉउंड्री पर कैच आउट हुए।
अंत में भारत ने 48.1 ओवर में 267/6 का स्कोर खड़ा करके यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। केएल राहुल 42 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल-2 के विजेता से खेलेगा।
संक्षिप्त स्कोर
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया: (49.3 ओवर में 264/10) - स्टीव स्मिथ 73 (96), मोहम्मद शमी 3/48
भारत: (48.1ओवर में 267/6) - विराट कोहली 84 (98), नेथन एलिस 2/49