रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर है। ऐसे में रोहित ब्रिगेड शुक्रवार, 29 जुलाई से शुरू होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज में भी मेजबान टीम पर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और हरफनमौला हार्दिक पांड्या मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान आराम करने के बाद वापसी कर रहे हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान रखते हुए टीम प्रबंधन ने आराम दिया था।
वहीं, अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले ICC पुरुष T20 विश्व कप से पहले दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और चाइनामैन कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है।
भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल सहित अन्य T20I टीम के सदस्य T20I सीरीज से पहले त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंच चुके हैं। इस बीच, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
वहीं, निकोलस पूरन की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में हारने के बाद T20I सीरीज में वापसी करना चाहेगी, जो उनकी खेल शैली के लिए सबसे उपयुक्त है।
वेस्टइंडीज ने अपने हालिया प्रदर्शन में एकदिवसीय फॉर्मेट में संघर्ष किया है। हालांकि, कैरेबियाई टीम ने जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज में 2-0 से शानदार जीत दर्ज की थी।
बेहतरीन लय में चल रही भारतीय टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के अलावा ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन बेहद अहम साबित होगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
T20I फॉर्मेट में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 20 मैचों में से भारत ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि विंडीज को सिर्फ 6 मैच में ही जीत नसीब हुई है। वहीं, दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
इसके अलावा, भारत ने T20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले खेले गए लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।
खिलाड़ी जिनपर होंगी निगाहें
विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में दीपक हुड्डा पांच T20I मैच में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। 27 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने अपने अब तक के छोटे T20 करियर में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने 6 मैचों में 68.33 के औसत से 205 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.26 रहा है। हुड्डा ने हाल ही में मेजबान आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला T20 शतक भी बनाया था और वह वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज की ओर से क्रिकेट प्रेमियों की नजर रोमारियो शेफर्ड पर होगी। गुयाना में जन्मे ऑलराउंडर खिलाड़ी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में 11.33 की औसत से छह विकेट झटके थे।
पांच मैचों की सीरीज का पहला T20I त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि अगले दो T20I मुकाबले सेंट किट्स के वार्नर पार्क में आयोजित किए जाएंगे।
इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के दो अंतिम मैच यूनाइटेड स्टेट्स में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज के अंतिम दो मुकाबले फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार मैच रात 8:00 बजे से शुरू होंगे।