SA vs IND, पहला टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से हारकर 1-0 की बनाई बढ़त
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम ने भारत को एक पारी और 32 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैच सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला गया।
भारत के लिए विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 38 और दूसरी पारी में 76 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल ने पहली पारी में 101 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए।
मेजबान टीम के लिए डीन एल्गर ने सर्वाधिक 185 रन बनाए, जबकि कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर ने सात-सात विकेट लिए।
पहली पारी पर एक नजर
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 245 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों का विशाल स्कोर बनाया और 163 रनों की बढ़त बनाई।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (5) खास कमाल नहीं दिखा सके। इसके बाद यशस्वी जायसवाल (17) और शुभमन गिल (2) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला। विराट 38 और श्रेयस 31 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया।
वहीं, मेजबान टीम की शुरुआत भी खास नहीं रही। एडेन मार्करम पांच रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी ने पारी को आगे बढ़ाया। एल्गर ने 185 रनों की शानदार पारी खेली जबकि मार्को यानसेन ने नाबाद 84 और डेविड बेडिंगहम ने 56 रनों का अहम योगदान दिया।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। रोहित बिना खाता खोले कगिसो रबाडा की गेंद पैट बोल्ड हो गए। वहीं, उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल (5) का भी बल्ला नहीं चला। शुभमन और विराट ने खेल को आगे बढ़ाया, लेकिन गिल 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
दूसरी पारी में विराट कोहली 76 रन बनाकर मार्को जानसेन का शिकार बने। दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए भारत को दूसरी पारी में 34.1 ओवरों में सिर्फ 131 रनों पर समेट दिया और एक पारी और 32 रनों से जीत दर्ज की।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और निर्णायक टेस्ट मैच तीन जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर: भारत को दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 32 रन से हराया
भारत - पहली पारी: केएल राहुल 101(137), कगिसो रबाडा 5/59
दूसरी पारी: विराट कोहली 76(82), नांद्रे बर्गर 4/33
दक्षिण अफ्रीका - पहली पारी: डीन एल्गर 185(287), मार्को जानसेन 84(147), जसप्रीत बुमराह 4/69