INDvWI टेस्ट 2025: घरेलू सरजमीं पर नया अध्याय, दिखेगा वही जीत का अंदाज

टेस्ट क्रिकेट वापस अपने घरेलू मैदान पर लौट आया है और भारतीय टीम वेस्टइंडीज से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये सिर्फ एक और रेड-बॉल मुकाबला नहीं होगा, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की रैंकिंग में ऊपर चढ़ने का सुनहरा मौका है। 📈

टीम इंडिया इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हुए जबरदस्त रोलरकोस्टर दौरे के बाद उतर रही है, जहां 2-2 की बराबरी हुई थी। 

हर टेस्ट का आखिरी दिन, आखिरी गेंद तक रोमांच बना रहा। वो दौरा सिर्फ नतीजों के लिए नहीं, बल्कि जज्बे, जंग और सबक के लिए यादगार था। और अब वही सबक वेस्टइंडीज के खिलाफ काम आएंगे।

कप्तान शुभमन गिल अपने करियर के बेहतरीन फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके 754 रन को कोई भी नहीं भूल सकता है! वहीं मोहम्मद सिराज के 23 विकेट विरोधियों के लिए डर का सबब बने रहे।

…और कैसे भूल सकते हैं बूम बूम बुमराह को, जिन्होंने सिर्फ तीन मैचों में ही 14 विकेट उखाड़ लिए थे। ये खिलाड़ी फिर से दहाड़ने को तैयार हैं।

इतिहास की बात करें तो अक्टूबर 2002 से वेस्टइंडीज भारत को टेस्ट में नहीं हरा पाया है। पूरे 20 साल से ज्यादा का वक्त, और लगातार 9 सीरीज जीत। अब 10वीं सीरीज जीतने का सुनहरा मौका सामने है। 🔥

लेकिन क्रिकेट में कभी कुछ तय नहीं होता। मेहमान टीम रिकॉर्ड तोड़ने उतरेगी और भारत को अपने सबसे धारदार खेल की जरूरत होगी।

कुल मिलाकर, आने वाले दो हफ्ते फैंस को फिर से यही कहने पर मजबूर करेंगे... लॉन्ग लिव टेस्ट क्रिकेट! ✨

क्या: भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज

कब और कहां:

पहला टेस्ट – गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 (अहमदाबाद | सुबह 9:30 बजे IST)

दूसरा टेस्ट – शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025 (दिल्ली | सुबह 9:30 बजे IST)

भारत बनाम वेस्टइंडीज: आंकड़े देखें

टेस्ट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत

टीम

वेस्टइंडीज

23

जीत

30

30

हार

23

47

ड्रॉ

47

सुनील गावस्कर (2,749)

सबसे अधिक रन

क्लाइव लॉयड (2,344)

कपिल देव (89)

सबसे अधिक विकेट

मैल्कम मार्शल (76)

दोनों टीमों पर नजर डालें

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

वेस्टइंडीज: रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वारिकन, केवलॉन एंडरसन, एलिक अथानाज़, जॉन कैंपबेल, टेगेनरीन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडीया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स