WIvIND टेस्ट प्रीव्यू: दो दशक से कायम अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेगी रोहित एंड कंपनी
अब समय आ गया है WTC फाइनल की निराशा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का। मेन इन ब्लू के लिए अगले WTC फाइनल की नई रेस शुरू करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का कैरेबियाई धरती पर यह पहला टेस्ट असाइनमेंट होगा, जहां भारत ने अपनी पिछली चार सीरीज - 2006 (1-0), 2011 (1-0), 2016 (2-0), 2019 (2-0) जीती हैं। वेस्टइंडीज को आखिरी बार अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत साल 2002 में नसीब हुई थी। उसके बाद से भारत का पूरी तरह से कैरेबियाई धरती पर दबदबा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम अपने घर में 21 सालों से यानी दो दशक से अधिक समय से भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत इस सीरीज में बतौर फेवरेट मैदान पर उतरेगा।
भारतीय खेमे में इस सीरीज के लिए कुछ नए चेहरे टीम का हिस्सा बने हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। और अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो हमारे पॉकेट डायनेमो ईशान किशन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के अपने पिता के सपने को साकार करते दिख सकते हैं।
हालांकि, इसके बावजूद रोहित एंड कंपनी वेस्टइंडीज टीम को हल्के में लेने का जोखिम नहीं उठाएगी। 98 टेस्ट मुकाबलों में 30 जीत और 22 हार के साथ मेज़बान टीम का हमारे खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बेहतर है। भारत से 0-2 की हार के बाद से, वेस्टइंडीज टीम ने पांच सीरीज खेली हैं और सिर्फ एक बार ही उन्हें हार मिली है (दक्षिण अफ्रीका से 0-2, 2021)।
क्या: वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज
कब: पहला टेस्ट - 12 से 16 जुलाई; दूसरा टेस्ट - 20 से 24 जुलाई
कहां: पहला टेस्ट - विंडसर पार्क, डोमिनिका; दूसरा टेस्ट - क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन
क्या उम्मीद करें: शानदार तेज गेंदबाजी का मुजाहिरा, वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी, ईशान किशन का डेब्यू, और बल्ले और गेंद से भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन।
आपको क्या करने की जरूरत है: अपने चीयरिंग गियर और पल्स मीटर को तैयार रखें और वेस्टइंडीज के सभी स्टेडियम तक 'इंडिया... इंडिया....' की गूंज पहुंचाने के लिए कोई कसर न छोड़ें।
वेस्टइंडीज बनाम भारत: आंकड़ों पर एक नजर
हेड-टू-हेड टेस्ट रिकॉर्ड
मैच: 98
भारत जीता: 22
वेस्टइंडीज जीता: 30
ड्रॉ: 46
टाई: 0
विंडसर पार्क में टीमों का रिकॉर्ड
भारत: 1 टेस्ट में एक ड्रॉ।
वेस्टइंडीज: 1 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ 5 टेस्ट खेले।
क्वींस पार्क ओवल में टीमों का रिकॉर्ड
भारत: 3 जीत, 3 हार और 7 ड्रॉ के साथ 13 टेस्ट खेले।
वेस्टइंडीज: 20 जीते, 18 हारे और 23 ड्रॉ के साथ 61 टेस्ट खेले।
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारत: सुनील गावस्कर - 2,749 रन
वेस्टइंडीज: क्लाइव लॉयड - 2,344 रन
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारत: कपिल देव - 89 विकेट
वेस्टइंडीज: मैल्कम मार्शल - 76 विकेट
भारत और वेस्टइंडीज की टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज , मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर), नवदीप सैनी
वेस्टइंडीज (पहला टेस्ट): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जरमाइन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन राइफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन।