एमेलिया
एमेलिया
कर
कर
जन्म
अक्टूबर 13, 2000
बल्लेबाजी की शैली
राईट हैंडेड
गेंदबाजी की शैली
राईट हैंडेड
प्रोफ़ाइल
आंकड़े
एमेलिया के बारे में

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना कोई आम बात नहीं है। और पांच विकेट लेना भी बेहद खास है। अगर यह दोनों कारनामा एक ही मैच में हो जाए तो उपलब्धि और भी खास हो जाती है। अमेलिया केर ने इस कारनामे को महज 17 साल की उम्र में अंजाम दिया था। दो प्रथम श्रेणी क्रिकेटर की बेटी और किवी टेस्ट खिलाड़ी ब्रुस मरे की पोती ने बतौर लेग स्पिनर अपने करियर की शुरुआत की, जो अपने स्कूल की टीम में कभी-कभी सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभाती थीं। साल 2016 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था और कुछ ही दिनों में वह अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सुर्खियों में आ गईं। मुंबई की टीम में वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली और भी खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में केर इस टीम में बिल्कुल फिट बैठती हैं।

आप मुझे फॉलो कर सकते हैं