{{newNotification.notification_data.user_full_name}} {{newNotification.notification_data.extra_text}}
{{earlierNotification.notification_data.user_full_name}} {{earlierNotification.notification_data.extra_text}}
No notifications
आपली छोटा हार्दिक!
पूजा वस्त्राकर की कहानी हमारी ज्यादातर खिलाड़ियों की तरह ही है। उन्होंने भी मध्य प्रदेश के अपने गृह नगर शहडोल में लड़कों के साथ खेलना शुरू किया। उन्होंने ऐज-ग्रुप क्रिकेट में एक बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की, लेकिन जैसी ही उनकी गति बढ़ी गेंदबाजी उनके लिए एक मजबूत पक्ष बन गया। साल 2018 में 19 साल की उम्र में एक स्ट्राइक गेंदबाज के रूप में उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। इसके बाद वह अपनी बल्लेबाजी से भी सुर्खियां बटोरने लगी जिसके बाद वह एक ऑलराउंडर के रूप में सामने आई।
गोस्वामी-वस्त्राकर कॉम्बो में गुरु-शिष्य के रिश्ते को जोड़ने का वक्त वापस आ गया है!