सोनम
सोनम
यादव
यादव
जन्म
जुलाई 18, 2007
बल्लेबाजी की शैली
लेफ्ट हैंडेड
गेंदबाजी की शैली
लेफ्ट हैंडेड
प्रोफ़ाइल
आंकड़े
सोनम के बारे में

उत्तर प्रदेश की एक साधारण परिवार से आने वाली सोनम यादव की कहानी काफी प्रेरणादायक है। सात भाई-बहनों में सबसे छोटी सोनम की प्रतिभा की खोज उनके भाई और उनके कोच ने की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बल्लेबाज के रूप में की थी लेकिन उनकी बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। साल 2017 में उन्होंने यूपी की अंडर-19 टीम में जगह बनाई और साल 2018 में उन्होंने एक रोमांचक अंडर-19 घरेलू फाइनल में आंध्रा के खिलाफ तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। जिसके बाद उनका नाम चर्चित महिला खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया। साल 2023 में वह पहली अंडर-19 T20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा बनीं। गौरतलब है कि वह 16 साल की भी नहीं हैं और वह WPL में MI के लिए दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर टीम के लिए अपना योगदान दे रहीं हैं।

आप मुझे फॉलो कर सकते हैं