हुमैरा
हुमैरा
काजी
काजी
जन्म
अक्टूबर 5, 1993
बल्लेबाजी की शैली
राईट हैंडेड
गेंदबाजी की शैली
राईट हैंडेड
प्रोफ़ाइल
आंकड़े
हुमैरा के बारे में

हमारी सच्ची ब्लू खिलाड़ी मुंबईची मुलगी! हुमैरा ने साल 2021 में 50 ओवर में घरेलू स्तर पर चार मैचों में 239 रन और 6 विकेट के साथ अपने अभियान को अंजाम दिया था और उन्होंने चंडीगढ़ की महिला टीम के खिलाफ शतक भी लगाया था। मैदान में अपने शानदार बल्लेबाजी कौशल और गेंदबाजी में विविधता से वह हर सीजन में हमारी टीम को मजबूत कर रही हैं।

आप मुझे फॉलो कर सकते हैं