
एशिया कप 2022 से लगभग बाहर हुआ भारत, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया
एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में मंगलवार को भारत और श्रीलंका का आमना-सामना हुआ। जहां भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
टीम इंडिया को सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।
श्रीलंका के कप्तान डसून शनका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा की भारतीय सलामी जोड़ी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और 11 के स्कोर पर टीम इंडिया को केएल राहुल (6) के रूप में पहला झटका लगा।
भारत को 13 रनों के स्कोर पर विराट कोहली (0) के रूप में एक और झटका लगा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने पारी को बड़ी सूझबूझ तरीके से आगे बढ़ाया और 10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा अपना अर्धशतक जड़कर क्रीज पर थे।
लेकिन 13वें ओवर में 110 रनों के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। रोहित शर्मा 41 गेंदों में 72 रन बनाकर श्रीलंकाई गेंदबाजों का शिकार हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी में पांच चौके और चार छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 58 गेंदों में 97 रनों की पार्टनरशिप निभाई।
इसके बाद भारतीय टीम ने एक के बाद एक कई विकेट खो दिए। जहां सूर्यकुमार (34), हार्दिक पांड्या (17), दीपक हुड्डा (3), ऋषभ पंत (17) क्रीज पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए और श्रीलंका को 174 रनों का लक्ष्य दिया।
श्रीलंका की पारी पर एक नजर
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने आक्रामक अंदाज में मैच की शुरुआत की और भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 10 ओवर तक 89 रन बना लिए थे।
लेकिन मुकाबला तब और रोमांचक हो गया, जब भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पारी के 12वें ओवर में दो विकेट हासिल किए। पहले उन्होंने पाथुम निसांका (52) को अपना शिकार बनाया और इसके बाद चरिथ असलंका (0) को आउट किया।
इसके साथ ही भारत ने मैच में अपनी वापसी की राह बनाई। 14वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने दानिष्का गुनातिलाका (1) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।
वहीं, अगले ओवर में भारत के जादूगर चहल ने कुसल मेंडिस (57) को LBW कर पवेलियन भेजा। भारतीय गेंदबाज मुकाबले के अंत तक मैच को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करते हुए दिखाई दिए।
लेकिन अंत में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया और भारत को छह विकेट से शिकस्त दी।
इस मैच में भारत के युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट तो रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट चटकाए। वहीं, श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।
भारतीय टीम सुपर-4 का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।