
एशिया कप 2025: भारत की धमाकेदार शुरुआत, यूएई को 9 विकेट से हराया
एशिया कप 2025 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत ने मेजबान यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 रन सिर्फ 4.3 ओवर में बना डाले और मुकाबले को एकतरफा बना दिया।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी यूएई ने पहले ही काफी रन बटोरे, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह मैच पर पकड़ बना ली। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने शुरुआती झटके दिए और यूएई को पावरप्ले में 41/2 पर रोक दिया।
इसके बाद स्पिनर कुलदीप यादव ने कहर बरपाया। उन्होंने 9वें ओवर में तीन विकेट झटके, जिससे यूएई की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। कुलदीप ने अपने 2.1 ओवर के स्पेल में मात्र 7 रन देकर 4 विकेट लिए।
उनका साथ शिवम दुबे ने दिया, जिन्होंने 3 रन देकर 4 ओवर में 3 विकेट निकाले। अक्षर पटेल ने भी एक सफलता हासिल की। पूरी यूएई टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर सिमट गई, जिसमें अलीशान शरफू ने सर्वाधिक 22 रन बनाए।
अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी
58 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने पहले ही ओवर में अपने इरादे जाहिर कर दिए।
उन्होंने अपनी पारी के भीतर कुल तीन छक्के और दो चौके लगाए और मात्र 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दिलाई।
उनके आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए और आते ही छक्का जड़ दिया। दूसरी ओर शुभमन गिल ने (20*) संयम से खेलते हुए टीम को 4.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा
इस जीत के साथ भारत ने न केवल एशिया कप 2025 का शानदार आगाज किया, बल्कि गेंद और बल्ले दोनों से अपना दमखम दिखाया।
अब भारत का अगला मुकाबला रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, जो टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक माना जा रहा है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
यूएई – 57/10 (13.1 ओवर, अलीशान शरफू 22; कुलदीप यादव 4/7)
भारत – 60/1 (4.3 ओवर, अभिषेक शर्मा 30)