News

AUSvIND, 4th T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से दी शिकस्त, सीरीज में 2-1 ने बनाई बढ़त

By Mumbai Indians

भारतीय टीम ने गुरुवार को चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

भारत ने इस हफ्ते की शुरुआत में होबार्ट में जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर की थी, जबकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। पहला मुकाबला पिछले हफ्ते कैनबरा में बारिश के कारण रद्द हो गया था।

भारत की ओर से शुभमन गिल (46 रन) और अभिषेक शर्मा (28 रन) ने ठोस शुरुआत दिलाई। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (20 रन) और अक्षर पटेल (21* रन) की तेज पारियों ने भारत का स्कोर 167/8 तक पहुंचाया।

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 1.2 ओवर में 3 विकेट देकर सिर्फ 3 रन खर्च किए। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और 10 ओवर में स्कोर 75/1 तक पहुंचाया।

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 90/2 था और रनरेट आठ के नीचे था। इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने रनगति बढ़ाने का काम किया। उन्होंने एडम ज़म्पा के 13वें ओवर में लगातार दो छक्के जड़े और 10 गेंदों पर 20 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इस तरह 14 ओवर में भारत का स्कोर 121/2 था। हालांकि, आखिरी छह ओवर में भारत ने लगातार विकेट गंवाए और सिर्फ 46 रन जोड़ सकी, जिसमें आखिरी ओवर के 14 रन शामिल थे।

अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 21 रन की तेज पारी खेली और आखिरी ओवर में मार्कस स्टॉइनिस को एक छक्का और एक चौका जड़कर भारत को मजबूत अंत दिलाया।

ऑस्ट्रेलिया ने भी अच्छी शुरुआत की थी। कप्तान मिचेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट ने 4 ओवर में स्कोर 35/0 तक पहुंचाया। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल ने शॉर्ट को LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।

फिर वरुण चक्रवर्ती और अक्षर ने मिलकर रन गति पर लगाम लगाई। अक्षर ने जोश इंगलिस को क्लीन बोल्ड कर दूसरा झटका दिया।

इसके बाद शिवम दुबे ने अगले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को आउट कर दिया, और टीम 10 ओवर में 77/3 पर पहुंच गई।

इसके बाद ऑस्टेलियाई बल्लेबाज लगातार अपना विकेट गंवाते रहे और भारत ने बड़ी आसानी ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। 

अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

 

AUS vs IND T20 2025, चौथा मैच संक्षिप्त स्कोर:

भारत ने 48 रन से जीत दर्ज की

भारत: 167/8 (20 ओवर) – शुभमन गिल 46, नाथन एलिस 3/21

ऑस्ट्रेलिया: 119/10 (18.2 ओवर) – मिचेल मार्श 30; वॉशिंगटन सुंदर 3/3