News

INDvNZ, विश्व कप 2023: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर बनाई जगह

By Mumbai Indians

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में विश्व कप 2023 अभियान में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम शानदार लय में चल रही है और उन्होंने अपने सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इससे पहले खेले गए अपने चारों मुकाबलों में मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त दी थी।

रोहित शर्मा की धुआंधार शुरुआत और विराट कोहली के 95 रनों की पारी की मदद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर विश्व कप 2023 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

जीत के लिए 274 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर धुआंधार शुरुआत दी। रोहित ने 40 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। भारतीय कप्तान को फर्ग्यूसन ने बोल्ड आउट कर भारत को पहला झटका दिया। 26 रन के निजी स्कोर पर शुभमन गिल को फर्ग्यूसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया।

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी को आगे बढ़ाया। अय्यर 33 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। केएल राहुल को 27 रन के निजी स्कोर पर मिचेल सैंटनर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, जबकि सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर रन आउट हो गए।

हालांकि, किंग कोहली ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा और इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। कोहली ने एक बार फिर से भारत के लिए ‘विराट’ पारी खेलते हुए 104 गेंदों में 95 रनों का योगदान दिया।

इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए। उन्हें हेनरी ने फिलिप्स के हाथों कैच कराकर भारत को छठा झटका दिया, लेकिन विराट कोहली ने टीम के लिए जीत की इबारत लिख दी थी। रवींद्र जडेजा 44 गेंद में 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, डैरिल मिचेल (130) की शतकीय पारी और रचिन रविंद्र के 75 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गंवाकर कुल 273 रन बनाए थे। ग्लेन फिलिप्स ने 23 और विल यंग ने 17 रनों का योगदान दिया था। इसके अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और उनके इस फैसले को सिराज ने कॉन्वे को सिर्फ 9 रन के कुल स्कोर पर चलता कर सही साबित कर दिया।

इसके बाद विल यंग भी जल्दी ही आउट हो गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल ने संभलकर खेलते हुए 159 रनों की साझेदारी के साथ टीम को संकट से उबारा।

रविंद्र 75 रन बनाकर शमी की गेंद पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। इसके बाद कोई भी कीवी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सका। हालांकि, डैरिल ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा और 127 गेंदों में 130 रनों की पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड को 273 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। शमी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 54 रन देकर विरोधी टीम के कुल पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसके साथ ही कुलदीप यादव ने दो विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला। वहीं, लौकी फर्ग्यूसन को केएल राहुल ने रन आउट किया।

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 अभियान में अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।