News

ENGvIND पांंचवां टेस्ट: भारत ने छह रनों की जीत के साथ सीरीज 2-2 से की ड्रॉ

By Mumbai Indians

इंग्लैंड टूर के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को छह रनों से हराया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दिया। यह मुकाबला लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला गया।

इससे पहले इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा था। इंग्लैंड ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहली पारी पर डालें नजर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए। इस पारी में भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल नहीं हुए। जहां सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2 और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हो गए।

वहीं, करुण नायर की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचन में सफल हुआ।

इसके अलावा साई सुदर्शन 38, शुभमन गिल 21 और वाशिंगटन सुंदर ने 26 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं, रवींद्र जडेजा 9 और धुव जुरेल 19 रन ही बना सके।

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पहली पारी में बड़ी आसानी से भारत के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए 23 रनों की बढ़त हासिल की। मेजबान टीम जैक क्राउली और हैरी ब्रूक की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की पारी को क्राउली और बेन की पार्टनरशिप ने बेहतरीन दिशा दी। जहां बेन डाकेट ने 43 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं क्राउली ने 64 रन और ब्रुक ने 53 रनों का अपना अहम योगदान दिया। इसके अलावा, ओली पोप ने 22 और जो रूट ने 29 रन बनाए।

वहीं, पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों पर नजर डालें तो मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट लिए और आकाशदीप को एक सफलता मिली।

दूसरी पारी पर डालें नजर

दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और यशस्वी जायसवाल के शतक और आकाश दीप, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक के दम पर 396 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड पर 373 रन की बढ़त बनाई।

इस पारी में एक छोर से यशस्वी जायसवाल लगातार रन बना रहे थे। वहीं, केएल राहुल 7 और साई सुदर्शन 11 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यशस्वी ने इस पारी में 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

जबकि आकाशदीप 66, रवींद्र जडेजा 53 और वाशिंगटन सुंदर ने 53 रनों का अहम योगदान दिया। वहीं ध्रुव जुरेल ने 34 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने चौथे दिन 339 रन बना लिए थे और उन्हें मैच जीतने के लिए 35 रनों की जरूरत थी।

लेकिन पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 367 रनों पर समेट दिया। इसके साथ ही भारत ने इस मुकाबले को रोमांचक अंदाज में छह रनों से अपने नाम कर लिया।

इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रुक ने शानदार शतकीय पारी खेली और दोनों के बीच 195 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। बेन डकेट ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं, भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बैकफुट पर रखा।

संक्षिप्त स्कोर: भारत ने इंग्लैंड को छह रनों से हराया

भारत: पहली पारी में 224/10 (करुण नायर 57, गस एंटिग्सन 5/33)

दूसरी पारी में 396/10 (यशस्वी जायसवाल 118,  जोश टंग 5/125)

इंग्लैंड: पहली पारी में 247/10 (जैक क्राउली 64, प्रसिद्ध कृष्णा 4/62)

दूसरी पारी में 367/10 (हैरी ब्रुक 111, मोहम्मद सिराज 5/104)