
एमआई की जर्सी में हार्दिक के पांच यादगार लम्हे
अलार्म लगा लीजिए, अपने टीवी पर जमे धूल की सफाई कर लीजिए और अपनी प्रार्थनाओं को याद कर लीजिए क्योंकि मुंबई इंडियंस की टीम अपने आईपीएल 2024 के अभियान की शुरुआत करने वाली है।
हमारे कप्तान हार्दिक पांड्या ने एमआई के साथ अपने पहले कार्यकाल में पलटन को कई यादगार लम्हें दिए हैं। हार्दिक का साल 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम की जीत में अहम योगदान रहा है। पिछले दो सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कप्तान हार्दिक अपने आत्मविश्वास के साथ आमची मुंबई के लिए एक बार फिर एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं।
अब ऐसे में जब हम मिशन 2024 की ओर बढ़ रहे हैं, आइए हार्दिक द्वारा ब्लू एंड गोल्ड में किए गए कुछ दमदार प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
1. सीएसके के खिलाफ छक्कों की बारिश - 2015
हार्दिक मुंबई के लिए खेल रहे अपने चौथे मैच में 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने आएं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम 159 रनों का पीछा कर रही थी। मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 30 रनों की दरकार थी। 19वें ओवर में हार्दिक ने स्ट्राइक को अपने पास रखते हुए पवन नेगी की चार गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए और मैच को मुंबई की ओर मोड़ दिया। सिर्फ 8 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाकर हार्दिक ने दिखा दिया कि उनके अंदर भी एक फिनिशर की भूमिका निभाने की क्षमता है।
2. वानखेड़े में केकेआर के खिलाफ तबाही - 2015
चेन्नई के खिलाफ उनकी पारी महज एक ट्रेलर थी। अभी एक दमदार फिनिशर के रूप में अपनी पहचान स्थापित करना बाकी था। करो या मरो वाले मैच में 11.4 ओवर में टीम का स्कोर 79/4 था। इसके बाद हार्दिक ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 196.77 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट की बदौलत सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी को अंजाम दिया। उनकी इस पारी में 8 चौके और दो छक्के भी शामिल थे। उनकी इस पारी के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा और वानखेड़े में टीम को जीत हासिल हई।
3. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक का हरफनमौला प्रदर्शन - 2018
यह सीजन का पहला मैच था, मुंबई बनाम चेन्नई, आईपीएल का सबसे क्लासिक मुकाबला। हार्दिक ने अपने भाई क्रुणाल पांड्या (22 गेंदों में 41) के साथ मिलकर 20 गेंदों में 22 रनों की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 165/4 रनों तक पहुंचा दिया। इसके बाद गेंदबाजी के दौरान उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। हार्दिक ने पहले पावर-प्ले में शेन वॉटसन (3.4) और सुरेश रैना (5.6) का विकेट चटकाया और अंत के ओवरों में मार्क वुड (16.3) को आउट किया। हालांकि, हार्दिक के प्रदर्शन पर चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते हुए 1 विकेट से जीत दिला कर पर्दा डाल दिया।
4. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक का ऑलराउंड खेल - 2019
गेंद हो या फिर बल्ला, टीम को जब भी जरूरत पड़ी है हार्दिक ने अपना योगदान दिया है। मुंबई ने वानखेड़े में चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 170/5 का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान हार्दिक ने 8 गेंदों में 25 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाजों को भी अपनी गेंदबाजी से खूब परेशान किया। 15वें ओवर में उन्होंने एमएस धोनी (12) और रवींद्र जडेजा (1) को आउट किया और दोनों की बीच बढ़ रही चौथे विकेट की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हार्दिक ने दीपक चाहर (7) को आउट किया और 3/20 के गेंदबाजी आंकड़े के साथ मैच का अंत किया। उनके इस दमदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने एल क्लासिको मुकाबले में चेन्नई को मात दी।
5. केकेआर के खिलाफ हार्दिक का रन मशीन अवतार - 2019
इस पारी में हार्दिक ने आईपीएल का अपना सर्वाधिक स्कोर खड़ा किया और अपनी बल्लेबाजी के कारण खूब सुर्खियां बटोरी। कोलकाता के खिलाफ इस मैच में हार्दिक की दमदार पारी के दम पर एमआई ने जीत हासिल की। एक समय पर मुंबई की टीम का स्कोर 58/4 था, लेकिन यहां से हार्दिक ने 267.64 के शानदार स्ट्राइक रेट से चार चौके और नौ छक्कों की मदद से 34 गेंदों में 91 रनों की आतिशी पारी खेल कर टीम के स्कोर को 185/6 तक पहुंचा दिया।