News

हार्दिक: जबरदस्त वापसी | शार्दुल: नई गेंद से धमाका

By Mumbai Indians

पलटन, आज का दिन यादगार था! हार्दिक पांड्या की शानदार वापसी हो या शार्दुल की आग उगलती गेंदबाजी। SMAT 2025 में मैदान पर जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। चलिए हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।

हार्दिक की स्टाइलिश वापसी

इंजरी से लौटकर हार्दिक पांड्या ने सिर्फ वापसी नहीं की, वो धमाकेदार अंदाज में लौटे!

अपने पहले मैच में ही उन्होंने 42 गेंदों में 77 रन ठोके, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे और बड़ौदा को पंजाब के खिलाफ 224 रन का टारगेट चेज कराने में बड़ा रोल निभाया।

हर शॉट पर सीट से उठना पड़ा, और इनिंग्स खत्म होते-होते सबके दिमाग में बस एक ही बात थी: Comeback हो तो ऐसा! 😎

शार्दुल का धमाका

पीछे कैसे रहते? टीम के नए सदस्य शार्दुल ठाकुर भी जबरदस्त एक्शन लेकर आए... सीधे FIFER! 🔥

उन्होंने असम की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया। सिर्फ 3 ओवर में 5/23 के आंकड़े, और मुंबई ने मैच 98 रन से जीता। उनके शिकार बने:

❎ देनिश दास

❎ सुमित गडिगांवकर

❎ अब्दुल कुरैशी

❎ रियान पराग

❎ निहार डेका

और सबसे बड़ी बात? इनमें से तीन विकेट पहले ही ओवर में आ गए! शार्दुल ने शुरू से ही माहौल बना दिया।

इस एक दिन में सब कुछ देखने को मिला... दिल धड़काने वाली वापसी और दिमाग घुमा देने वाली गेंदबाजी। फैंस जैसे थे, वैसे ही हम भी पूरी तरह खुश दिखे! 🙌