
T20WC 2024 | USAvIND: भारत ने यूएसए को हराकर सुपर-8 में बनाई जगह
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिम में यूएसए को हराकर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत की हैट्रिक लगाई।
रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेजबान यूएसए को 20 ओवर में 110/8 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद भारत ने सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। सूर्या ने अपनी 50 रनों की पारी के लिए 49 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 2 चौके लगाए।
इसके अलावा शिवम दूबे ने भी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूबे ने 35 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्या और शिवम की बीच चौथे विकेट के लिए 65 गेंदों में 67 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई और इस तरह से भारतीय टीम प्रतियोगिता के सुपर-8 में पहुंचने में कामयाब रही।
मेजबान टीम की तरह भारतीय टीम की भी शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही। यूएसए के बांए हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर ने रोहित शर्मा (3) और विराट कोहली (0) को आउट करके टीम को दबाव में डाल दिया।
हालांकि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्या ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया और 32 गेंदों में 29 रनों की पार्टनरशिप करते हुए भारत को दबाव की घड़ी से बाहर निकाला। लेकिन पंत ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 18 रन बनाकर अली खान के शिकार हो गए।
यूएसए के लिए सौरभ ने दो तो वहीं अली खान के 1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की शुरुआत बेहद खराब रही, भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में ही शायन जहांगीर और एंडरीस गोउस को आउट करके भारतीय टीम को सफलता दिला दी।
इसके बाद ऐरोन जोन्स और स्टिवन टेलर ने यूएसए की टीम के लिए कुछ रन जोड़े लेकिन इससे पहले की वह भारतीय टीम पर दबाव डाल सकते, हार्दिक पांड्या ने जोन्स को आउट करके भारत के लिए तीसरी सफलता हासिल की।
भारतीय गेंदबाज यहीं नहीं रुके, अक्षर पटेल ने फॉर्म में दिखाई दे रहे स्टिवन टेलर को आउट करके मेजबान टीम को करारा झटका दिया। इसके बाद यूएसए की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए तो वहीं हार्दिक पांड्या ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया।
भारत अपना अगला मैच 15 जून को कनाडा के साथ खेलेगा।