#InternationalMensDay: मैजिक मोमेंट्स और यादगार लम्हे
By Mumbai Indians | 19 Nov, 2025
mi
कुछ पल अपने आप बोलते हैं 👉 सिर्फ मस्ती और मजेदार!
इस इंटरनेशनल मेंस डे पर, हम 'बॉयज इन ब्लू' को उनके सबसे असली, बेफिक्र और अनबीटेबल कैंडिड पलों के जरिए सेलिब्रेट कर रहे हैं।
कोई एक्सप्लेनेशन नहीं… सिर्फ यादगार लम्हे, कैप्शन और वो सबकुछ जो हर दिन को हाइलाइट बनाते हैं। यह है उस टीम को सलाम, जो स्पिरिट को हाई और मस्ती को और भी हाई रखता है!