
IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में उतरेगी मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2021 के 14वें संस्करण के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार, 23 अप्रैल को खेला जाएगा। जहां मुंबई इंडियंस अपने बल्लेबाज़ी क्रम में सुधार कर मैदान पर उतरने के लिए तैयार है, तो पंजाब किंग्स सीजन की अपनी दूसरी जीत तलाशती नज़र आएगी। वहीं, मुंबई इंडियंस का यह इस सीज़न में चेन्नई की पिच पर आखिरी मुकाबला है। ऐसे में टीम का पूरा फोकस होगा कि यहां से जीतकर वह आगे बढ़े।
बताते चलें कि आईपीएल के इस सीज़न में दोनों टीमों ने अपने-अपने चार मैच खेले हैं। मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबले में जीत हासिल की है तो दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। बात अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो इन्होंने अभी तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, और महज़ एक ही मैच अपने नाम कर सकी है।
मुंबई इंडियंस पिछली हार को भूलाकार जीत की राह पर लौटना चाहेगी
हमारी टीम मुंबई इंडियंस के अब तक प्रदर्शन पर नज़र डाले तों टीम को इस सीज़न के पहले में मकुाबले में जहां हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं, उसके बाद टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मुकाबले में जीत दर्ज की। हालांकि पिछले मैच में टीम को दिल्ली कैपिट्ल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम ने अपने नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने बल्लेबाज़ी क्रम पर और कड़ी मेहनत की है। फिलहाल टीम पिछले मैच में हार को भूलकर नई उम्मीद के साथ मैदान में उतरेगी।
पिछले तीन मुकाबलों में पंजाब को मिली मात
वहीं, पंजाब किंग्स की बात करें तो यह टीम इस सीज़न में अच्छी लय में नहीं दिख रही है, जहां टीम ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी, तो उसके बाद से पंजाब को अपने तीनों मुकाबलों में शिकस्त खानी पड़ी। टीम में राहुल और मयंक के अलावा कोई खिलाड़ी खासा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। ऐसे में रोहित एंड कम्पनी इस मुकाबले में जीत की एक नई आशा के साथ आपके बीच में होगी और उम्मीद है कि आपको कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिल सकता है।
पिच का हाल और मौसम का मिज़ाज
पिच की बात करें तो यह पिच चेन्नई का धीमा पिच है। यहां स्पिन गेंदबाजों के बढ़िया कॉम्बिनेशन के साथ-साथ उन्हें काफी फायदा मिल रहा है। ऐसे में स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है। अगर पिच और मौसम के मिज़ाज की बात की जाए तो यहां मौसम गर्म रहने वाला है। आसमान खुला रहेगा और दिन में तेज़ धूप रहने की आशंका है। वहीं, मकुाबला शाम 7:30 बजे होने वाली टीम को कुछ राहत जरूर मिल सकती है, लेकिन उमस बरकरार रहने की उम्मीद है।
क्या कहते हैं आंकड़ें
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने आपस में कुल 26 मैच खेलें हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं, पंजाब किंग्स ने सिर्फ 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में आप यहां भी देख सकते हैं कि आपकी अपनी मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स पर शुरू से ही हावी रही है। इसके साथ ही दोनों टीमों ने न्यूट्रल वेन्यू पर 9 मुकाबले खेलें हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो पंजाब किंग्स ने 4 मुकाबले ही जीत पाई है।
मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), क्रिस लिन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नैथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन और अर्जुन तेंदुलकर।
पंजाब किंग्स स्काड: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रबसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नल्कंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइजेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार
एमआई बनाम पीकेबीएस मैच की जगह: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
तारीख: 23 अप्रैल, 2021 (शुक्रवार)
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
MI vs DC: लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
भारत में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
पर किया जाएगा।
इसके अलावा क्रिकेट फैंस के लिए लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।