News

IPL 2021 MI vs CSK: विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से उतरेगी मुंबई इंडियंस

By Mumbai Indians

आईपीएल 2021 के 14वें संस्करण के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार, 1 मई को खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। मुंबई इंडियंस इस सीज़न में अब तक छह मैच खेल चुकी है, जिसमें तीन मैचों में हमने जीत हासिल की है, और तीन में हमें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम ने अभी तक छह मैच खेले हैं, जिसमें पांच मैच में जीत हासिल की है और एक में उसे शिकस्त खानी पड़ी है। फिलहाल प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स नंबर एक पर है।

फिलहाल जिस घड़ी का फैंस को लम्बे समय से इंतजार था, वो पल आ चुका है। जब रोहित और महेन्द्र सिंह धोनी की टीम एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगी। जहां आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुंपर किंग्स एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्टिव हैं।

पिछले मुकाबले में जीत से मुंबई के आत्मविश्वास को मिला बल

बताते चलें कि आईपीएल के सीज़न में आपकी अपनी पसंदीदा मुंबई इंडियंस ने छह मुकाबले खेले हैं। जिसमें तीन मैच में जीत हासिल की है। जहां पिछला मुकाबला टीम का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुआ था, जिसमें रोहित एंड टीम ने राजस्थान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी, और इसी के साथ टीम जीत की राह पर वापस लौट आई है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ी पूरी तरह आत्मविश्वास से लबरेज़ हैं, जिसका फायदा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ देखने को मिल सकता है।

मुंबई के धुरंधरों के बल्ले से निकले हैं इतने रन

हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2021 के इस सीज़न के छह मुकाबलों में अब तक कुल 215 रन बनाए हैं। जहां इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ पारी 63 रनों की रही है। उन्होंने इस सीज़न में 125.73 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने अभी तक 170 रन, और क्विंटन डि कॉक ने 117 रन बनाए हैं।

मध्यक्रम बल्लेबाजी पर रोहित का रहेगा ध्यान

पिछले मुकाबले के प्रदर्शन को देखकर साफ है कि मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज अपनी लय में वापसी कर रहे हैं। जहां क्विंटन डि कॉक की 70 रनों की पारी ने अपनी टीम को राजस्थान के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंचाया था, तो वहीं क्रुणाल पांड्या का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। ऐसे में रोहित एंड कंपनी को इस मुकाबले के लिए अपने मध्यक्रम बल्लेबाजी पर और फोकस करनी की जरूरत होगी। ताकि टीम एक विशाल स्कोर का सफर आसानी से पूरा कर सके। वहीं, टीम में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चहर, नाथन कल्टर नाइल और जयंत यादव की गेंदबाजी का कोई जवाब ही नहीं है। 

क्या कहते हैं दोनों टीमों के बीच के आंकड़े

रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। जहां मुंबई इंडियंस चेन्नई पर पूरी तरह हावी रही है। जिसमें रोहित एंड कंपनी के सिर पर 32 में 19 मुकाबलों में जीत का सेहरा बंधा है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स से सिर्फ 13 मुकाबले ही जीत सकी है, और 19 मुकाबले में शिकस्त खानी पड़ी है। वहीं, न्यूट्रल वेन्यू की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 15 मुकाबले खेले गए हैं, जहां आपकी टीम ने 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मुकाबले अपने पक्ष में किए हैं।

पिच की खासियत और मौसम का मिज़ाज

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, जिसे पहले फिरोज शाह कोटला के नाम से जाना जाता था। जहां 2019 में इस स्टेडियम का नाम बदलकर अब अरुण जेटली के नाम पर कर दिया गया है। इस पिच पर दूसरी पारी में बैटिंग में करने वाली टीम को थोड़ा ज्यादा फायदा मिलता है। जैसा कि पिछले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने कर दिखाया था। हालांकि, इस पिच पर बल्लेबाजों का हमेशा से दबदबा रहा है। वहीं, गेदबाजी की बात की जाए तो इस पिच पर स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ है, और यही नहीं मैच के दूसरी पारी में गेंद काफी टर्न होने लगती है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास फिरकी स्पिनर्स गेंदबाज है, जिनके लिए यह पिच काफी कारगर साबित हो सकती है। वहीं, मौसम की बात करें तो यहां पिछले कई दिनों से भयंकर गर्मी देखने को मिल रही है, और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।

मुंबई इंडियंस के अब तक के परफॉर्मेंस पर एक नज़र

मुंबई इंडियंस के अब तक के मैच पर नज़र डाले तो टीम ने अभी तक तीन में जीत और तीन मुकाबलों में टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी है। हालांकि टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी, और बाद में टीम ने दो मुकाबलों में अहम जीत दर्ज करते हुए शानदार वापसी की। वहीं, बाद के दो मुकाबलों में टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी ने रोहित शर्मा को निराश किया और दो मुकाबले हाथ से चले गए। हालांकि टीम ने लगातार दो हार के बाद शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी मात दी। और एक बार फिर जीत की लय में वापस आ गए हैं।   

-जहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। जिसमें मुंबई ने निर्धारित ओवरों में 159 रन बनाए और वहीं, बैंगलोर ने निर्धारित ओवरों में 159 रनों का पीछा करते हुए यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। हालांकि यह मकुाबला आखिरी गेंद तक गया था।

-वहीं, दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। जिसमें मुंबई ने निर्धारित ओवरों में 152 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, कोलकाता निर्धारित ओवरों में महज 142 रन ही बना सकी। इसके साथ मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 10 रनों से जीत लिया।

-तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। जहां हमारी टीम ने निर्धारित ओवरों में 150 रन बनाए, जिसमें हमारी गेंदबाजों ने हैदराबाद को 137 रनों पर पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ यह मुकाबला टीम ने 13 रनों से जीत लिया।

-इसी के साथ आखिरी दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। जहां चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की तो दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने 9 विकेट से पांचवां मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। 

-गुरुवार को मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें क्विंटन डि कॉक के शानदार पारी की बदौलत रोहित एंड कंपनी ने शानदार जीत हासिल की, और राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी।

मुंबई इंडियंस स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), क्रिस लिन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चहर, धवल कुलकर्णी, जयंत यादव, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नैथन कुल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन और अर्जुन तेंदुलकर।

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ , शार्दुल ठाकुर, सैम करेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत।

एमआई बनाम सीएसके मैच की जगह: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

तारीख: 1 मई, 2021 (शनिवार)

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

MI vs CSK: लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

भारत में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

इसके अलावा क्रिकेट फैंस के लिए लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।