News

IRE vs IND: भारत ने पहले T20I मुकाबले में आयरलैंड को 2 रनों से हराया

By Mumbai Indians

भारत और आयरलैंड के बीच तीन T20I मैचों की सीरीज का पहला मैच डबलिन के द विलेज स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने डकवर्थ एंड लुईस नियम (DLS) के तहत दो रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस मैच में रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना डेब्यू किया था।

भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दूसरी तरफ आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 139 रन बनाकर भारत को 140 रनों का लक्ष्य दिया।

आयरलैंड की पारी पर एक नजर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दमदार वापसी करते हुए आयरलैंड के दो अहम विकेट चटकाए। उन्होंने एंड्रयू बालबर्नी और लोर्कन टकर को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए भारत को एक नई शुरुआत दिलाई।

इसके बाद कप्तान पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारत के नए खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने 5वें ओवर में हैरी (9) का विकेट झकटा और इस तरह मेजबान टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान स्टर्लिंग (11) और जॉर्ज डॉकरेल (1) के रूप में लगातार दो विकेट गिरे। जहां रवि बिश्नोई ने स्टर्लिंग को अपना शिकार बनाया तो कृष्णा ने डॉकरेल का विकेट अपने नाम किया।

आयरलैंड की पारी को मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने आगे बढ़ाया। आयरलैंड का छठा विकेट अडायर (16) के रूप में गिरा। वह रवि बिश्नोई की गेंद पर LBW आउट हुए। बैरी मैकार्थी और कैम्फर के बीच 7वें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई। कैम्फर को अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए। 20 ओवर में आयरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। मैकार्थी ने 33 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, आयरलैंड के बैरी मैकार्थी ने अर्धशतकीय पारी खेली।

भारतीय टीम की पारी पर एक नजर

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने की। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा।

शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी को यंग ने स्टर्लिंग के हाथोंं कैच आउट कराया। भारतीय बल्लेबाज ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 23 गेंदों में 24 रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

हालांकि इस बीच बारिश के कारण खेल को कुछ देर के लिए रोका गया, लेकिन बारिश न रुकने के कारण इस मैच को डकवर्थ एंड लुईस नियम के तहत भारतीय टीम ने दो रनों से जीत लिया। भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए। मैच के अंत में ऋतुराज 19 रन और संजू सैमसन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अगला T20I मैच 20 अगस्त को खेलेगी।

संक्षिप्त स्कोर

भारत (6.5 ओवर- 47/2 ): यशस्वी जायसवाल (24), रवि बिश्नोई (2/23)

आयरलैंड (20 ओवर - 139/7): बैरी मैकार्थी (51*), क्रैग यंग (2/2)