News

#JustSuryaThings – दुनियाभर के लोगों ने दी ट्विटर पर प्रतिक्रिया

By Mumbai Indians

2022 T20 वर्ल्ड कप पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव के नाम रहा। फाइन लेग के बाहर गेंदों को स्वीप करने से लेकर कवर के ऊपर से ड्राइव करने तक, सूर्य कुमार यादव ने विरोधी टीम के गेंदबाजों को अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर काफी परेशान किया है। आपला दादा के लिए खेल जगत ने ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रिया दी, यहां देखें।

भले ही उन्होंने ICC की मैन ऑफ द सीरीज अपने नाम ना की हो, लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनियाभर में लोगों के दिल जीते हैं। पिछले चार हफ्तों में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन कर ताबड़तोड़ रन बटोरे। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मिस्टर 360-डिग्री कहना गलत नहीं होगा और उनकी वजह से यह टूर्नामेंट आने वाले सालों में याद किया जाएगा।