एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग 2025 में मारी बाजी, खिताब किया अपने नाम
एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग फाइनल में वाशिंगटन फ्रीडम को पांच रन से हराकर खिताब जीता। 🎶🏆
मुश्किल शुरुआत के बाद एमआई न्यूयॉर्क ने ट्रॉफी अपने नाम की! मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के चैंपियन बनने के बाद अब तीन साल में दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। ये है असली #OneFamily की वापसी वाली कहानी!💙
इस साल, इस टीम ने दुनिया भर में पांच लीग खेली और हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई। इनमें से तीन में खिताब भी हासिल किया। इसे कहते हैं ग्लोबल डोमिनेशन! 🔥
वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ डलास में यह फाइनल मकाबला जबरदस्त रहा। MINY की शानदार ओपनिंग, 180 रन का चैलेंजिंग टारगेट और उसके बाद गेंदबाजों ने इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए अपनी जान लगा दी और अंत में 5 रन से जीत मिली। 😌
शुरुआत में भले ही टीम की हालत ठीक नहीं रही हो, लेकिन मेहनत, भरोसा और मुंबई इंडियंस वाली फाइटिंग स्पिरिट ने कमाल कर दिखाया। 💪
पोलार्ड और बोल्ट का तो खास जिक्र बनता है। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी होने का एहसास कराया!
𝗕𝗢𝗨𝗟𝗧𝗬 & 𝗣𝗢𝗟𝗟𝗬 are having a 𝐏𝐀𝐑𝐓𝐘 in the 𝕌.𝕊.𝔸. 🏆#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/N8I1yQQLIw
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 14, 2025
पोलार्ड ने 317 रन और 6 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही 700 टी20 मैच पूरे करने वाले पोलार्ड ने फिर साबित कर दिया कि दबाव में वही बेस्ट हैं — शांत दिमाग, धमाकेदार बैटिंग और गजब की फील्डिंग। 😎
और ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार! 12 इनिंग्स में 15 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। ⚡⚡
साथ ही 22 साल के रुशील उगरकर ने भी शांत तरीके से शानदार काम किया। उन्होंने 8 मैच में 11 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में अपना अहम रोल निभाया।
🕵️♂️ Scouted in USA
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 14, 2025
📈 Nurtured in Mumbai
Ladies and gentlemen, Rushil Ugarkar 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/uLz2TQNMsl
तो एक और ट्रॉफी अब कैबिनेट में जुड़ गई है, यादगार पल और एक ऐसी टीम जो कभी हार नहीं मानती। MINY ने लीग में धमाल मचा दिया! 🤩