News

MI vs RCB: लीग स्टेज के आखिरी मैच में मुंबई को मिली हार

By Mumbai Indians

मुंबई को अपने अखिरी लीग मैच में निराशा हाथ लगी। हालांकि, हमारी टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस 19 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। बैंगलोर की ऑलराउंडर ऐलिस पेरी ने अपने चार ओवर में महज 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और बैंगलोर की जीत की सूत्रधार बनीं। इसके अलावा मोलिन्यू, सोफी डिवाइन, आशा शोभना और श्रेयांका पाटिल ने 1-1 विकेट झटके।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए सजीवन सजना और हेले मैथ्यूज ने पारी की शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद मुंबई के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई।

सजीवन ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए। वहीं, मैथ्यूज ने 26 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज प्रियंका बाला ने 19 रनों का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाईं।

114 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना की टीम ने 15वें ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

धारदार गेंदबाजी के बाद पेरी ने बल्लेबाजी में भी दम दिखाया और नाबाद 40 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी नाबाद 36 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले, बैंगलोर की कप्तान स्मृति ने 11, सोफी मोलिन्यू ने 9 और सोफी डिवाइन ने 4 रनों का योगदान दिया।

मुंबई के लिए शबनीम इस्माइल, हेले मैथ्यूज और नेटली साइवर-ब्रंट ने 1-1 विकेट हासिल किए।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

मुंबई इंडियंस: (19 ओवर में 113) - सजना सजीवन 30 (21); एलिस पेरी 6/15

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: (15 ओवर में 115/3) - ऐलिस पेरी 40 (38); शबनीम इस्माइल 1/19