
MI vs RCB: एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने पर होगी मुंबई इंडियंस की नज़रें
मुंबई इंडियंस की जांबाज़ लड़कियां वूमेंस प्रीमियर लीग में अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच मंगलवार को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
हमारी टीम WPL 2024 में अभी तक सात मैच खेल चुकी है, जिसमें से पांच मैचों में टीम ने जीत हासिल की है और अंक तालिका में टीम 10 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ है।
आपको बता दें कि इस सीजन में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों टीमें एक बार और आमने-सामने आ चुकी हैं। जहां पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
इस दौरान अमेलिया केर ने नाबाद रहते हुए 24 गेंदों में 40* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जबकि पूजा वस्त्राकर और नेटली साइवर-ब्रंट ने 2-2 विकेट चटकाए थे।
हरमनप्रीत कौर ने मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में पांच मैचों में 235 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 95* रन भी शामिल है। इसके बाद अमेलिया केर ने सात मैचों में 186 रन बनाए हैं।
वहीं, मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात करें तो शबनीम इस्माइल ने पांच मैचों में सात विकेट चटकाए हैं तो सायका इशाक और नेटली साइवर-ब्रंट ने सात मैचों में सात-सात विकेट झटके हैं।
पिछले मुकाबले में हमारी टीम ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से शिकस्त दी थी। इस दौरान यास्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेदों में 49 रन बनाए थे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने नाबाद रहते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 95* रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
ऐसे में विरोधी टीम को हमारे इन खिलाड़ियों से सतर्क रहने की जरूरत है और मुंबई इंडियंस को एक बार फिर अपने इन हुनरबाज खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो टीम अपने सात मैचों में सिर्फ में तीन में ही जीत हासिल कर पाई और और चार मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा था।
रॉयल चैलेंजर्स की महिला टीम वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 में छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
क्या: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कब: 12 मार्च, 2024 | भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
कहां: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
क्या उम्मीद करें: हमारी टीम को इस सीजन की न सिर्फ अपनी छठी जीत दर्ज करते हुए बल्कि टेबल टॉपर बनते हुए भी देखें। दिल्ली का मैदान हमारी जाबांज खिलाड़ियों के विस्फोटक अंदाज का इंतजार कर रहा है।
आपको क्या करने की जरूरत है: तो पलटन चाहे आप स्टेडियम में हों या फिर अपने टीवी स्क्रीन के सामने, हर बार की तरह अपनी टीम को वैसे ही जोश और जज्बे के साथ चीयर करते रहें, जैसे आप अभी तक करते आए हैं।