News

"व्हाइट बॉल के खेल में आज कोई भी बुमराह के बराबर नहीं" - जानें सोशल मीडिया ने इस दिग्गज के बारे में क्या कहा

By Mumbai Indians

T20 वर्ल्ड कप 2024 में तो जसप्रीत बुमराह का ही जादू देखने को मिला! बूम-बूम बॉलर को रोकना नामुमकिन था। उनके जबरदस्त प्रदर्शन ने हमें EA स्पोर्ट्स के गेम में चीट कोड इस्तेमाल करने की याद दिला दी।

नीचे दिए गए इन बल्लेबाजों को बुमराह ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार बॉलिंग से अपना शिकार बनाया और टीम को अहम मौकों पर सफलता दिलाई। टूर्नामेंट में बुमराह ने इनके अलावा भी कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। 

  • मोहम्मद रिजवान - भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप मैच
  • रहमतुल्लाह गुरबाज - भारत बनाम अफगानिस्तान सुपर 8
  • ट्रैविस हेड - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुपर 8
  • फिल साल्ट - भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल
  • मार्को जानसेन - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल

T20 विश्व कप में हमारी शानदार जीत के जश्न में, आइए देखते हैं कि क्रिकेट जगत ने हमारे ब्लू एंड गोल्ड लीजेंड और गेंद के इस उस्ताद के इस टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल के बारे में क्या कहा।