News

जब साल 2020 में आज के दिन ही मुंबई इंडियंस ने जीता था अपना पांचवां खिताब, जानें यादगार सफर

By Mumbai Indians

10 नवंबर 2020 – वो रात जब सपनों का शहर फिर से ब्लू एंड गोल्ड हो गया! 💙 

वो रात जब हमने अपनी पांचवीं IPL ट्रॉफी उठाई और लीग के असली बादशाह बनकर अपना दबदबा फिर से साबित किया। उस रात, हर मुंबईकर का दिल एक साथ धड़क रहा था, क्योंकि ये जीत... ओह, ये जीत तो वाकई खास थी। 

पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा लगा जैसे मुंबई इंडियंस सिर्फ खेलने नहीं, बल्कि जीतने उतरी हो। लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीते – शांत, सटीक और पूरी तरह हावी।

हमने सिर्फ क्रिकेट नहीं खेला बल्कि उसे यूं कहें तो हमने उसे अपने अंदाज में चलाया। वो दबदबा प्लेऑफ में भी जारी रहा और पहले क्वालीफायर 1 में दिल्ली कैपिटल्स पर 57 रनों की शानदार जीत दर्ज की। 

और फिर फाइनल में, उसी टीम को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी दोबारा अपने नाम की। 🏆

हर खिलाड़ी ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपना कमाल प्रदर्शन दिखाया। सच में, हर एक ने योगदान दिया। ये था प्रतिभा, भरोसे और टीमवर्क का सबसे खूबसूरत उदाहरण।

लेकिन अगर किसी पर स्पॉटलाइट डालनी हो तो – सूर्या दादा की बल्लेबाजी थी एकदम सिनेमा जैसी! उन्होंने 15 पारियों में 40 की औसत से 480 रन बनाए और इसके साथ ही उन्होंने मिडिल ऑर्डर को कभी डगमगाने नहीं दिया।

…और जस्सी-बोल्टी कॉम्बो? घातक। बिल्कुल तबाही मचाने वाला। दोनों ने मिलकर पूरे टूर्नामेंट में 52 विकेट झटके, और हर बल्लेबाजी क्रम में डर बसा दिया। 🔥

आखिर में, दिल में ढेरों यादें और एक बात बिलकुल साफ: जब हम खेलते हैं, तो इतिहास बनता है। ✨