News

लगातार 12 टी20 मैच के बाद थमा भारत की जीत का सिलसिला, पहले मुकाबले में 7 विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका

By Mumbai Indians

गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए T20 सीरीज के पहले मैच में प्रोटियाज टीम ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओर में चार विकेट खोकर 211 रन बनाए। जवाब में डेविड मिलर की तूफानी पारी और वान डर डुसेन की सूझबूझ पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 5 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से रुतुराज गायकवाड़ के साथ ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे। शुरुआती ओवरों में दोनों के बल्ले से रन तो खूब निकले लेकिन उन शॉट्स में आत्मविश्वास की कमी झलक रही थी। भारत ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 51 रन जोड़े। पावरप्ले के बाद पहले ही ओवर में गायकवाड़ (23) को वेन पार्नेल ने बवूमा के हाथों कैच करवाकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।

इसके बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए और ईशान के साथ मिलकर भारतीय टीम की रनगति को और तेज किया। दोनों ने मिलकर 10 ओवर तक भारत के खाते में 102 रन जोड़ दिए। केशव महाराज को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकार ईशान ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। मैच के 13वें ओवर में ईशान (76) ने महाराज के ओवर की पहली चार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके जड़ दिए, हालांकि आखिरी गेंद पर वो एक और छक्का लगाने की कोशिश में कैच थमा बैठे।

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने मौर्चा संभाला और अय्यर के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। 15वें ओवर में भारत ने 150 रनों के आंकड़े को छू लिया। इसके बाद रनगति धीमी पड़ गई और उसे बढ़ाने की कोशिश में श्रेयस अय्यर (36) भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए हार्दिक पांड्या ने ताबतोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पंत (29) स्लोवर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश में सफल नहीं हो सके और इस तरह से भारत को चौथा झटका लगा। हार्दिक पांड्या 12 गेंदों में 31 और दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार ने तेम्बा बवूमा (10) को पवेलियन भेज दिया। हालांकि इससे रनगति पर कोई असर नहीं हुआ और क्विंटन डी कॉक और ड्वेन प्रिटोरियस ने मिलकर पांच ओवर तक अफ्रीका को 60 के स्कोर के पार पहुंचा दिया। पावरप्ले के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर प्रिटोरियस (29) को हर्षल पटेल ने आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई।

इस विकेट के बाद रनगति पर थोड़ा ब्रेक लगा और 9वें ओवर में डी कॉक (22) को अक्षर पटेल ने आउट करके सबसे बड़े खतरे को टाल दिया। डी कॉक के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका एक-एक रन के लिए तरसने लगा। 10वें ओवर में आवेश खान ने सिर्फ 4 रन खर्च किए, तो 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने 6 रन दिए। 12वें ओवर की आखिरी दो गेंदो पर दो बाउंड्री लगाकर डेविड मिलर ने टीम को मैच में बनाए रखने की कोशिश जारी रखी।

आखिरी 48 गेंदों में दक्षिण अफ्रीका को 106 रनों की दरकार थी। जहां एक ओर वान डर डुसेन संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो दूसरी ओर मिलर बीच-बीच में चौके-छक्के लगा दे रहे थे। मिलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 17वें ओवर में वान डर डुसेन ने हर्षल पटेल के ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर दक्षिण अफ्रीका की मैच में वापसी करा दी और इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।

18वें ओवर में भुवनेश्वर के ओवर में 22 रन बनाकर मिलर और डुसेन ने मैच लगभग अपनी टीम के नाम कर लिया। हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में सिर्फ 8 रन देकर मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। आखिरी ओवर युजवेंद्र चहल को थमाया गया और उनकी पहली गेंद पर चौका लगाकर वान डर डुसेन ने मैच अपनी टीम के नाम कर दिया। इस तरह से पहले टी20 को 7 विकेट से जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

संक्षिप्त स्कोर:

भारत - 20 ओवर में 211/4, ईशान किशन (76), वेन पार्नेल 32/1

दक्षिण अफ्रीका - 19.1 ओवर में 212/3, रासी वान डर डुसेन (75*), अक्षर पटेल 40/1

दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।