News

कुछ विदाइयां खास होती हैं: अलविदा, अर्जुन!

By Mumbai Indians

कुछ विदाइयां ज्यादा भावुक कर देती हैं… और यह वही पल है। 💙

MI डगआउट में हमेशा मौजूद रहने वाले अर्जुन की मेहनत और समर्पण की कोई तुलना नहीं है।

चाहे प्रैक्टिस में पूरा दम लगाकर गेंदबाजी करना हो या टीम को दिल से चीयर करना। उनकी एनर्जी और वर्क एथिक हमेशा प्रेरणादायक रही।

हमेशा तैयार, हमेशा सीखने वाले, और हमेशा 100% देने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

हम अर्जुन तेंदुलकर को #OneFamily का अहम हिस्सा होने के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं।

MI की तरफ से हम उन्हें उनकी नई शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।

हमें गर्व है कि उनके विकास में हम एक हिस्सा रहे, और हमें उम्मीद है कि वो आगे भी ऐसे ही बढ़ते रहें और अपना असर छोड़ने के मौके पाते रहें। 🤝