News

आईपीएल 2022: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दी मात

By Mumbai Indians

मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया। इस जीत के साथ रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली सीएसके की टीम चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है। मैच में सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (नाबाद 51) की अर्धशतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव (32) की सधी हुई पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।

सीएसके की ओर से युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी ने तीन, ड्वेन ब्रावो ने दो, मिचेल सैंटनर और महीश थीक्षना ने एक-एक विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गवांकर 156 रन बनाए और मैच को आखिरी गेंद पर अपने नाम किया। अंबाती रायुडू के 40 और धोनी के 13 गेंदों में 28 रनों की बदौलत सीएसके ने जीत हासिल की। मुंबई की ओर से डेनियल सैम्स ने चार, जयदेव उनादकट ने दो और रिले मेरेडिथ ने एक विकेट अपने नाम किया।

एक नजर मुंबई की पारी पर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने मुंबई की पारी की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर मुंबई की टीम को तगड़ा झटका दिया। रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद उसी ओवर की पांचवीं  गेंद पर रोहित के जोड़ीदार और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी मुकेश ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ईशान भी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए डेवाल्ड ब्रेविस (4) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और उन्हें भी चेन्नई के गेंदबाज मुकेश ने आउट कर अपनी टीम को एक और सफलता दिलाई। शुरुआती झटको के बाद मुंबई की टीम दबाव में थी, टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। टीम के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 27 गेंदो में 24 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सूर्य ने पावरप्ले का फायदा उठाया और टीम की रन गति को भी बढ़ाया।

दूसरी ओर से तिलक उनका साथ दे रहे थे। इस बढ़ती साझेदारी को सीएके के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने सूर्य को आउट कर तोड़ा। सूर्य ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छ्क्के की मदद से 32 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद मुंबई के लिए डेब्यू कर रहे ऋतिक शौकीन ने तिलक का साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 36 गेंदों में 38 रनों की साझेदारी हुई। 

इस बीच तिलक वर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की और दोनों युवा बल्लेबाजों ने टीम की पारी को भी आगे बढ़ाया। यहां सीएसके की टीम को विकेट की तलाश थी, टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने 13.3 ओवर में शौकीन को आउट कर विपक्षी टीम को पांचवा झटका दिया। शौकीन ने अपनी पारी के दौरान 25 गेंद खेलते हुए तीन चौके की मदद से 25 रन बनाए। शौकिन के आउट होने के बाद मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी कायरन पोलार्ड क्रीज पर आए। लेकिन एक बार फिर उनका बल्ला खामोश रहा और वह 9 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी छोर से तिलक टीम की पारी को आगे बढ़ा रहे थे।

पोलार्ड के आउट होने के बाद डेनियल सैम्स ने पांच रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जयदेव उनादकट ने तिलक का बखूबी साथ दिया और दोनों खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 16 गेंदों में 35 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई जिसके बाद मुंबई की टीम 150 का स्कोर पार कर पाई। तिलक ने अपनी पारी के दौरान 43 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के भी लगाए। दूसरे छोर से उनादकट एक चौके और एक छ्क्के की मदद से 9 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

एक नजर चेन्नई की पारी पर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही, मुंबई के गेंदबाज डेनियल सैम्स ने सीएसके के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर विपक्षी टीम को करारा झटका दिया। गायकवाड़ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद मुंबई ने सीएके का दूसरा विकेट भी जल्दी ही आउट कर दिया। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल सैंटनर (11) का भी विकेट सैम्स ने ही लिया। दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद सीएके दबाव में आ गई।

इसके बाद रोबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू ने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 50 रनों की अहम साझेदारी निभाई। इस पल ऐसा लग रहा था कि सीएसके अब आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी गेंदबाज उनादकट को गेंदबाजी पर लगाया और वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे। उन्होंने उथप्पा (30) को आउट कर इस बढ़ती साझेदारी को तोड़ा और मुंबई की मैच में वापसी करा दी।

एक छोर से रायुडू सीएसके की पारी को लगातार आगे बढ़ा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर से टीम के विकेट गिर रहे थे। शिवम दुबे (13) और कप्तान रवींद्र जडेजा (3) भी टीम के लिए कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद क्रीज पर एमएस धोनी की इंट्री हुई। फॉर्म में लग रहे रायुडू का विकेट भी सैम्स ने ही लिया। रायुडू ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 40 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के भी जड़े। दो जल्दी विकेट गिर जाने के बाद सीएसके की टीम काफी दबाव में आ गई।

सीएसके को जीत के लिए मैच के अंतिम दो ओवर में 28रनों की जरूरत थी और क्रीज पर धोनी और ड्वेन प्रीटोरियस को जोड़ी मौजूद थी। 19वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे जिसके बाद मैच के अंतिम ओवर में 17 रनों की जरुरत थी। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर ही उनादकट ने प्रीटोरियस को आउट कर दिया। लेकिन धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंतिम चार गेंदों में 16 रन बनाए और अपनी टीम के लिए जीत सुनिश्चित की।