News

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार अंदाज में यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया

By Mumbai Indians

वूमेंस प्रीमियर लीग के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से करारी शिकस्त देते हुए इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नेटली साइवर-ब्रंट (45), हरमनप्रीत कौर (33) और अमेलिया केर (39) की पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 118 रन ही बना सकी और मुंबई इंडियंस टीम ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में मुंबई इंडियंस आठ प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए तो वहीं, नेटली साइवर-ब्रंट ने 31 गेंदों में आठ चौके की मदद से 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने यूपी के खिलाफ 145.16 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके अलावा सजीवन सजना ने बल्ले से टीम के लिए 14 गेंदों में 22* रनों का योगदान दिया।

मुंबई इंडियंस की शानदार बल्लेबाजी के आगे यूपी के किसी भी गेंदबाज के पास जवाब नहीं था। यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजी की बात करें तो चमारी अट्टापट्टू ने दो विकेट तो राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किए।

मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने लगातार एक के बाद एक विकेट गंवाए।

यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 53* रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि श्वेता शहरावत ने 17 तो ग्रेस हैरिस ने 15 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स के किसी भी बल्लेबाज ने दहाईं का आंकड़ा नहीं छुआ।

इस तरह से मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त गेंदबाजी की बदौलत ये मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।

सायका इशाक की गेंदबाजी के आगे यूपी वॉरियर्स के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने अपनी करिश्माई गेंदबाजी के दम पर तीन विकेट अपने नाम किया।

इसके अलावा नेटली साइवर-ब्रंट ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और उन्होंने 14 रन देकर दो विकेट झटके।

इसके अलावा शबनीम इस्माइल, हेले मैथ्यूज, पूजा वस्त्राकर और सजीवन सजना ने एक-एक अपने नाम किए।

मुंबई इंडियंस टीम महिला प्रीमियर लीग 2024 में अब अपना अगला मुकाबला गुजरात जायंट्स के खिलाफ शनिवार, 9 मार्च को खेलेगी, जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया

मुंबई इंडियंस: 20 ओवर में 160/6; नेटली साइवर-ब्रंट 45 (33), चमारी अट्टापट्टू 3/27

यूपी वॉरियर्स: 20 ओवर में 118/9; दीप्ति शर्मा 53* (36), सायका इशाक 3/27