
MI की शान 'ईशान' शानदार 'किशन' बने भारत के 307वें टेस्ट खिलाड़ी
छह महीने का समय। यही वह समय अवधि है जिसमें ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल होने से लेकर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने तक का समय लगा है। यह खिलाड़ी के लिए अच्छा भी है, जिसने हमेशा ही सफेद जर्सी में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की है।
Watch 📹📹- Proud moment for the two youngsters as they receive their Test caps from Captain Rohit Sharma and Virat Kohli.#WIvIND pic.twitter.com/D9QXRQvX35
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
ईशान ने 2023 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम में अपने चयन के बाद शुभमन गिल के साथ बातचीत में कहा था, “मुझे लाल गेंद से खेलना पसंद है। गेंद थोड़ी स्विंग होती है, स्लेजिंग होती है और बहुत सारा समय (रन बनाने का कोई दबाव नहीं है) मिलता है। परिस्थितियां कभी आसान तो कभी कठिन होती हैं। इसलिए मैं रणजी ट्रॉफी में उन सभी स्थितियों का आनंद लेता हूं।”
किशन के पिता - प्रणव कुमार पांडे का यह महत्वाकांक्षी सपना था कि उनका बेटा भारत के लिए सफेद जर्सी में खेले।
ईशान ने याद करते हुए कहा, “मैंने यह खबर अपने परिवार को दी। मेरे पिता बहुत उत्साहित थे और उन्होंने कहा, 'ऐसे ही मेहनत करना है, ऐसे ही अभ्यास करना है।'
लंबा इंतजार खत्म हुआ, लेकिन यह झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट के मैदान में सभी प्रयासों का फल था। आपको 2016/17 में दिल्ली के खिलाफ झारखंड के लिए हमारे आई-शान-दार खिलाड़ी का ब्लॉकबस्टर शो देखना होगा। वह बल्लेबाजी कुछ ऐसी थी जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे। अब, एक नए सुपरहीरो सूट के साथ, एक नई फिल्म - 'पॉकेट डायनेमो: राइज ऑफ द टेस्ट वॉरियर' आज रात डोमिनिका के विंडसर पार्क में विश्व स्तर पर रिलीज की गई है।
पलटन, भारत के टेस्ट खिलाड़ी #307: ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन को अपना प्यार और शुभकामनाएं भेजने के लिए हमारे साथ जुड़ें।