News

WPL नीलामी को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल: नियम, पर्स, खिलाड़ी और वह सब कुछ जिसे आपको जानना चाहिए

By Mumbai Indians

एक और इतिहास बनने के लिए तैयार है। साल 2008 का वो लम्हा फिर से याद करने का वक्त आ गया है और वो भी 15 साल बाद। एक बार फिर मंच तैयार है, दुनिया तैयार है, और अब हम मुंबई इंडियंस के मैच का शुरू होने का इंतजार और नहीं कर सकते हैं। इससे पहले कि हम देखें कि हमारे कैंप में कौन शामिल होता है, यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना जरूरी है:

तो यह क्या है?

यह वूमेंस प्रीमियर लीग नीलामी, 2023 है और यह एक नए युग की शुरुआत भी है। महिला क्रिकेट फिर कभी पहले जैसा नहीं होगा!

यह आईपीएल नीलामी से कितनी अलग है?

सभी नियम, फॉर्मेट, खेलने का तरीका लगभग समान है। खिलाड़ियों के नाम बैच में आएंगे: मार्की खिलाड़ी, बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज, स्पिन गेंदबाज और उभरते खिलाड़ी, और इच्छुक टीमें एक ऑक्शन में शामिल होंगी।

यह कब और कहां हो रहा है?

यह 13 फरवरी 2023, सोमवार को दोपहर 2:30 बजे मुंबई के JIO कन्वेंशन सेंटर में होगा।

क्या यह वही नीलामकर्ता है?

नहीं। ह्यूग एडमीड्स, सामान्य आईपीएल नीलामीकर्ता सेशन की अध्यक्षता नहीं करेंगे। मलिका आडवाणी, आधुनिक और समकालीन भारतीय कला के लिए मुंबई स्थित सलाहकार और आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में पार्टनर कार्यवाही की देखरेख करेंगी।

क्या हम पैसे के बारे में बात कर सकते हैं?

बिल्कुल। हर टीम को 12 करोड़ रुपए का पर्स आवंटित किया गया है, जिसमें से कम से कम 9 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।

कितने खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है?

कुल 409 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 246 भारतीय और आठ एसोसिएट देशों से 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

नीलामी के नियम क्या हैं?

खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये, 20 लाख रुपये और 10 लाख रुपये के स्लैब में रखा है। भारतीय रुपए में 1 करोड़ तक की बोली पर 5 लाख की वृद्धि होगी, 1-2 करोड़ की बोली पर 10 लाख और 2 करोड़ से अधिक की बोली पर 20 लाख की वृद्धि में होगी।

क्या स्क्वॉड की संख्या आईपीएल टीमों के समान है?

फिर से नहीं। एक स्कॉड में अधिकतम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिसमें अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। एक टीम में कम से कम 15 खिलाड़ी होने चाहिए।

तो कौन-कौन से मार्की खिलाड़ी उपलब्ध हैं?

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा और ऑलराउंडर में दीप्ति शर्मा, एलिसे पेरी, सोफी एक्लेस्टोन, डिआंड्रा डॉटिन हैं। इस तरह कुल 24 खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस को चुना है।

और उनमें से मुंबई इंडियंस किसको चुनने वाली है?

अच्छा, उन्हें और उन्हें भी ;)